script10 अरब 60 करोड़ रुपए में नीलाम हुई 100 साल पहले बनी ये पेंटिंग, आखिर क्या है इसमें खास | world most costest painting sold for 1572 million dollor | Patrika News
कारोबार

10 अरब 60 करोड़ रुपए में नीलाम हुई 100 साल पहले बनी ये पेंटिंग, आखिर क्या है इसमें खास

एक पेंटिंग खरीदने के लिए कोई इंसान कितना पैसा खर्च कर सकता है। आप सोच रहे होंगे हजार, दो हजार या एक लाख।
 

नई दिल्लीAug 11, 2018 / 09:32 am

manish ranjan

नई दिल्ली। एक पेंटिंग खरीदने के लिए कोई इंसान कितना पैसा खर्च कर सकता है। आप सोच रहे होंगे हजार, दो हजार या एक लाख। लेकिन आपको ये जानकर हैरान होगी कि, एक पेंटिंग लाख, दो लाख या करोड़ दो करोड़ रुपये में नहीं बिकी, बल्कि ये पेंटिंग पूरे 1060 करोड़ रुपये में बिकी है। यानि इस पेंटिंग को जिसने खरीदा उसे 10 अरब 60 करोड़ रुपये चुकाने पड़े।

दुनिया की चौथी सबसे महंगी पेंटिंग

इस पेंटिंग की नीलामी न्यूयॉर्क के सोथवे में की गई। इस पेंटिंग की नीलामी के बाद ये दुनिया की चौथी सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग बन गई। कला जगत के प्रेमियों के लिए ये चर्चा का विषय बनी हुई है। ये पेट‍िंग कई मायनों में बेहद खास है. क्योंकि ये 100 साल पुरानी है. दूसरा ये कि ये एक न्यूड पेंटिंग है।

पेंटर एमेडियो मोदीग्लियानी ने बनाई पेंटिंग

बता दें कि इस पेंटिंग को जाने माने पेंटर एमेडियो मोदीग्लियानी (Amedeo Modigliani) ने साल 1917 में बनाया था. ये एक ऑयल पेंट वाली पेंटिंग है। इस पेंटिग में एक मह‍िला ब‍िना वस्‍त्रों के पीठ करके लेटी है. यह पेंटिंग कई प्रदर्शनियों में लगाई जा चुकी है और हाल ही में इसे न्‍यूयॉर्क के सोथवे में लगाया गया था। जहां इसकी नीलामी हो गई।बता दें कि मोदीग्लियानी द्वारा बनाई गई ये सबसे बड़ी न्‍यूड पेंट‍िंग है।

1070 करोड़ रुपये में नीलाम हुई न्यूड पेंटिंग

बता दें कि इससे पहले साल 2015 में भी मोदीग्लियानी द्वारा बनाई गई एक न्यूड पेंटिंग करीब 1070 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी। इस पेंटिंग को भी 1917 में बनाया गया था। जिसकी नीलामी नवंबर 2015 में न्यूयॉर्क में ही हुई थी।एमेडियो मोदीग्लियानी एक इतालवी (Italian) कलाकार थे। उन्हें पेट‍िंग करने का शौक था. उन्होंने पेंटिंग के फील्ड में कई कीर्तिमान स्थापिक किए और इसे एक नई दिशा दी। आज भी उनकी पेंट‍िंग दुन‍िया के हर बड़े म्‍यूज‍ियम में रखी गई हैं ।मात्र 35 साल की उम्र में मोदीग्लियानी का न‍िधन हो गया।

Home / Business / 10 अरब 60 करोड़ रुपए में नीलाम हुई 100 साल पहले बनी ये पेंटिंग, आखिर क्या है इसमें खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो