scriptHuawei ने उतारा चार कैमरो वाला Nova 2s स्मार्टफोन | Huawei Nova 2s with 4 camera launched | Patrika News
कैमरा

Huawei ने उतारा चार कैमरो वाला Nova 2s स्मार्टफोन

Huawei Nova 2s में चार कैमरो के साथ ही फुलस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है

Dec 08, 2017 / 10:51 am

Anil Kumar

Huawei Nova 2s

चीनी की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने अपने नया स्मार्टफोन हुवावे नोवा 2एस लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत इसमें दिए गए 4 कैमरे हैं। Huawei Nova 2s स्मार्टफोन में फ्रंट और रियर पैनल पर दो-दो कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा यह हैंडसेट पतले किनारे वाले डिस्प्ले के साथ आया है यानी इसे बेजल लेस स्मार्टफोन के तौर पर लाया गया है। इस हैंडसेट को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं। इनमें से एक वेरिएंट यीशिंग झांग कस्टमाइज्ड है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आया है। हुवावे के इस फोन को ब्लैक, ग्रे, रेड, रोज़ गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इस हैंडसेट को चीन के ही मार्केट में उतारा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा।


Huawei Nova 2s की कीमत
चीन के मार्केट में Huawei Nova 2s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2699 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) की कीमत में उतारा गया है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2999 चीनी युआन (करीब 29,000 रुपये) में लाया गया है।

हुवावे नोवा 2एस के फीचर्स
हुवावे नोवा 2एस में 6 इंच का फुलएचडी+ (2160×1080 पिक्सल) एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने किरिन 960 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। यह चार कैमरे वाला हुवावे स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर काम करता है। रैम और मेमोरी के आधार पर इस हैंडसेट के दो वेरिएंट में लाया गया है जैसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी तथा 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी।

4 कैमरे हैं खास
सबसे खास बात इसमें दिए गए 4 कैमरे हैं। इसमें पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप है। इनमें से 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है।

4जी स्मार्टफोन
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हाइब्रिड डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 3340 एमएएच की बैटरी है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर आगे की तरफ दिया गया है।

Home / Gadgets / Camera / Huawei ने उतारा चार कैमरो वाला Nova 2s स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो