scriptसोनी ने लॉन्च किया Sony Cyber-shot RX100 IV कैमरा | Sony launches Cyber-shot RX 100 IV camera | Patrika News
कैमरा

सोनी ने लॉन्च किया Sony Cyber-shot RX100 IV कैमरा

सेल्फी के लिए बेस्ट
है यह कैमरा, घूट जाता है तीन इंच का कैमरा डिस्पले, और भी हैं खूबियां, जाने
यहां

Aug 13, 2015 / 01:36 pm

अमनप्रीत कौर

Sony Cyber-shot RX100 IV

Sony Cyber-shot RX100 IV

नई दिल्ली। सोन ने हाल ही अपनी आरएक्स 100 सीरीज में नया कैमरा लॉन्च किया है। सोनी साइबर शॉट आरएक्स 100 फोर नाम का यह कैमरा भारत में 69990 रूपए में खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि इस कैमरे में विश्व का पहला स्टेक्ड 1.0 टाइम सीएमओएस सेंसर लगा हुआ है। इसके साथ ही इसमें डीरैम मेमोरी चिप, 40 एक्स स्लो मोशन कैप्चर आदि फीचर्स भी हैं।

Sony Cyber-shot RX100 IV
सीएमओएस सेंसर और डीरैम चिप एक साथ काम करते हैं और इमेज डेटा के रीडआउट रेट को बढ़ाने के साथ ही सुपर स्लो मोशन में वीडियो बनाने की सुविधा भी देता है। यह वीडियो 40 गुना स्लो यानी कि 960 फ्रेम्स प्रति सैकंड्स तक कैप्चर कर सकता है। यह कैमरा हाई रिजाल्यूशन 4के वीडियो कैप्चर करता है।
Sony Cyber-shot RX100 IV
इस कैमरे में तीन इंच का डिस्पले भी है जिसे 45 डिग्री नीचे और 180 डिग्री ऊपर की तरफ मूव करता है। यह सेल्फी लवर्स के लिए बेस्ट है। यही नहीं डिस्पले को सेट करने के बाद तीन सेकंड के टाइमर के साथ कैमरा अपने आप एक्टीवेट हो जाता है।

Sony Cyber-shot RX100 IV
यह हैं फीचर्स –

कीमत – 69990 रूपए
इमेज सेंसर – 20.1 मेगापिक्सल 1 इंच एक्समोर आरएस सीएमओएस
लेंस – 24-70 एमएम एफ/1.8-एफ/2.8
डिस्प्ले – 3 इंच एलसीडी, बिल्ट इन इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर

Sony Cyber-shot RX100 IV
शूटिंग स्पीड – 16 फ्रेम्स प्रति सैकंड
सेंसिटिविटी – आईएसओ 80-12800
कनेक्टिविटी – वाईफाई, नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन
वेट – 298 ग्राम
शटर स्पीड – 1/32000 सैकंड

Home / Gadgets / Camera / सोनी ने लॉन्च किया Sony Cyber-shot RX100 IV कैमरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो