script40km की माइलेज के साथ आ सकती है नई Maruti Swift! इस खास टेक्नोलॉजी से होगा संभव | 2023 Maruti Swift to deliver 40 Km with Strong Hybrid | Patrika News
ऑटोमोबाइल

40km की माइलेज के साथ आ सकती है नई Maruti Swift! इस खास टेक्नोलॉजी से होगा संभव

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई फेसलिफ्ट स्विफ्ट (Maruti Swift) को भारत में लॉन्च करने जा रही है। नया मॉडल इस बार पूरी तरह से बदल जायेगा साथ ही इसमें नया इंजन और स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया जायगा। ग्रैंड विटारा में भी इसी टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया ही जिसकी वजह से यह SUV करीब 28km की माइलेज देती है।
 

नई दिल्लीNov 18, 2022 / 10:45 am

Bani Kalra

2023_swift.jpg

 

2023 Maruti Swift Strong Hybrid: देश में मारुति सुजुकी की कारें न सिर्फ सबसे ज्यादा बिकती हैं बल्कि माइलेज के लिहाज से भी कंपनी की कारें काफी बेहतर साबित होती है। माइलेज बढ़ाने के लिए अब कंपनी टेक्नोलॉजी बेस्ड इंजन तैयार कर रही है। इस समय कंपनी स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपनी कारों में कर रही है। दरअसल देश में पेट्रोल उर डीजल की कीमतें आसामन छू रही हैं जिसके चलते गाड़ी चलाना जेब पर काफी भारी पड़ने लगा है।

अब जो लोग CNG कार चलाना पसंद करते और वो लोग जो अभी इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पा रहे हैं उनके लिए अब मारुति सुजुकी ज्यादा माइलेज वाली किफायती कारों पर काम कर रही है।

 

40km तक की माइलेज के साथ आएगी नई स्विफ्ट

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई फेसलिफ्ट स्विफ्ट (Maruti Swift) को भारत में लॉन्च करने जा रही है। नया मॉडल इस बार पूरी तरह से बदल जायेगा साथ ही इसमें नया इंजन और स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया जायगा। ग्रैंड विटारा में भी इसी टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया ही जिसकी वजह से यह SUV करीब 28km की माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें

Year End Car Discount: नवंबर में इन कारों पर मिल रहा है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट! होगी बड़ी बचत

 

 

40km तक मिलेगी माइलेज

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मदद से नई स्विफ्ट 40 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती हैं। स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के बाद कार को पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलाया जाएगा, जिसके कारण माइलेज बढ़ जायेगी। इस समय मौजूदा स्विफ्ट एक लीटर पेट्रोल में 22.56 किलोमीटर की माइलेज देती है, जबकि डिजायर एक लीटर पेट्रोल में 22.61 किलोमीटर की माइलेज देती है। नई स्विफ्ट को इस साल के अंत तक जा फिर अगले साल पेश किया जा सकता है।

Home / Automobile / 40km की माइलेज के साथ आ सकती है नई Maruti Swift! इस खास टेक्नोलॉजी से होगा संभव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो