scriptकभी फैक्ट्री में काम करता था ये कॉमेडियन, आज चलाता है ये लग्जरी कारें | comedian johnny lever car collection | Patrika News
ऑटोमोबाइल

कभी फैक्ट्री में काम करता था ये कॉमेडियन, आज चलाता है ये लग्जरी कारें

जॉनी अपने पिता के साथ लीवर फैक्ट्री में काम करते थे, जिसके बाद उनका नाम जॉनी लीवर पड़ गया। आज हम आपको जॉनी के कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं…

नई दिल्लीJan 07, 2019 / 11:38 am

Sajan Chauhan

johnny lever

कभी फैक्ट्री में काम करता था ये कॉमेडियन, आज चलाता है ये लग्जरी कारें

भारतीय कॉमेडियन जॉनी लीवर उर्फ जॉन प्रकाश राव ने हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों को खूब मनोरंजन किया है। भारत के पहले स्टैंडअप कॉमेडियन जॉनी लीवर को 13 बार फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है। लगभग 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त, 1956 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हुआ था। जॉनी लीवर के पिता प्रकाश राव जनमूला हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में काम करते थे और जॉनी का बचपन मुंबई के धारवी इलाके बिता है। जॉनी अपने पिता के साथ-साथ लीवर फैक्ट्री में काम करते-करते कॉमेडी किया करते थे, जिसके बाद उनका नाम जॉनी लीवर पड़ गया। आज हम आपको जॉनी के कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं…

ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 241 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये 7 सीटर एसयूवी 14.75 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। 8 स्पीड गियरबॉक्स वाली ये एसयूवी 234 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।

होंडा अकॉर्ड ( Honda Accord )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3471 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 271 बीएचपी की पावर और 339 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 10.7 किमी का माइलेज देती है। ये कार सिर्फ 7.76 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो होंडा अकॉर्ड की एक्स शोरूम कीमत लगभग 43.21 लाख रुपये है।

Home / Automobile / कभी फैक्ट्री में काम करता था ये कॉमेडियन, आज चलाता है ये लग्जरी कारें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो