scriptगूगल की ड्राइवरलैस कार में वायरलैस तकनीक से चार्ज होगा फोन | Google driverless car to come with wireless charging | Patrika News
कार

गूगल की ड्राइवरलैस कार में वायरलैस तकनीक से चार्ज होगा फोन

शानदार तकनीक की वजह से इसे फ्यूचर कार भी माना जा रहा है

Feb 07, 2016 / 12:29 pm

Anil Kumar

Google car

Google car

नई दिल्ली। गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार का चलन आजकल हर किसी की जुबान पर है। बहुत सी लोग इन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। हाईटेक फीचर्स की वजह से कई तो गूगल की इस अनोखी कार को फ्यूचर की कार भी मान रहे हैं।

वायरलैस चार्जिंग से लैस
गूगल अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार में सेल्फ चार्जिंग को ओर बेहतर करने के लिए रैजिनेंट मैग्नेटिक इंडक्शन की मदद ले रहा है। यह एक तरह की वायरलेस चार्जिंग है जो रोड पर मैनहोल की तरह कार के नीचे से कार को वायरलेस्सली चार्ज करता है।


ऐसे होगा वायरलैस चार्ज
गुगल फेडरल कम्युनिकेशन के साथ कम्यूनिकेट करके हेवो पावर और मोमैंटम डायनैमिकस पर काम कर रहा है और इस तकनीक का विकास कर कर सेल्फ ड्राइविंग में वायरलेस चार्जिंग को पूरी तरह विकसित कर रहा है। इस में करना यह होगा कि कार को एक मैनहोल जैसे चार्जिंग प्वॉइंट पर कुछ मिनटों के लिए रखना होगा और कार चार्ज हो जाएगी। यह तकनीक ट्रेवलिंग को पूरी तरह बदल देगी।

Home / Automobile / Car / गूगल की ड्राइवरलैस कार में वायरलैस तकनीक से चार्ज होगा फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो