scriptFortuner की छुट्टी कर देगी Honda की नई SUV, कम कीमत में मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स | Honda CRV New 7 Seater Variant Will Soon Launch in India | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Fortuner की छुट्टी कर देगी Honda की नई SUV, कम कीमत में मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स

होंडा सीआर-वी (Honda CR-V) का नया अवतार लॉन्च होने जा रहा है। इस SUV में पहले से ज्यादा हाइटेक फीचर्स होंगे और सनरूफ सिस्टम भी दिया जाएगा।

नई दिल्लीAug 14, 2018 / 09:36 am

Sajan Chauhan

Honda CR-V

Fortuner की छुट्टी कर देगी Honda की नई SUV, कम कीमत में मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा जल्द ही अपनी बेहतरीन एसयूवी होंडा सीआर-वी (Honda CR-V) का नया अवतार लॉन्च करने जा रही है। होंडा सीआर-वी ब्रैंड न्यू वर्जन एक फ्लैगशिप एसयूवी होगी, जिसका इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये SUV और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

भारत में इस समय एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए देश और दुनिया की ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन एसयूवी लॉन्च कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नई 7 सीटर होंडा सीआर-वी अक्टूबर, 2018 में लॉन्च की जा सकती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग सितंबर,2018 से शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल बुकिंग की तय तारीख और अमाउंट के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1.6 लीटर का 4 सिलेंडर वाला डीजल टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा जो कि 120 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। इसी के साथ दूसरा 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 154 बीएचपी की पावर और 192 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करेगा। इंजन 9 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। डीजल मॉडल ऑल व्हील ड्राइव विकल्प के साथ आएगा और पेट्रोल मॉडल फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आएगा।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, एपल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

इन एसयूवी से हो सकता है मुकाबला
बाजार में लॉन्च होने के बाद नई होंडा सीआर-वी का मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan), फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour), टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq) से हो सकता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो नई होंडा सीआर-वी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 30 लाख रुपये हो सकती है। वहीं मौजूदा वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Home / Automobile / Fortuner की छुट्टी कर देगी Honda की नई SUV, कम कीमत में मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो