ऑटोमोबाइल

इन मामलों में Hyundai Kona से कहीं ज्यादा बेहतर है Tata Tigor EV, पढ़ें दोनों कारों का कम्पैरिजन

Hyundai Kona और Tata Tigor EV में जबरदस्त मुकाबला
दोनों कारें पूरी तरह से चार्जिंग पर चलती हैं
दोनों ही कारों की कीमत के बीच है बड़ा अंतर

नई दिल्लीJul 10, 2019 / 03:57 pm

Vineet Singh

इन मामलों में Hyundai Kona से कहीं ज्यादा बेहतर है Tata Tigor EV, पढ़ें दोनों कारों का कम्पैरिजन

नई दिल्ली: कल मार्केट में Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ( Hyundai Kona Launch in India ) एसयूवी को लॉन्च कर दिया है, लेकिन इस कार का दाम लोगों को कुछ खासा पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान Tigor का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर दिया। जिसकी कीमत कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले काफी कम है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप जान पाएंगे कि कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेहतर रहेगी।
कीमत

टिगोर : Tigor EV दो वेरियंट- XM और XT में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 9.99 लाख और 10.09 लाख रुपये है। Tata Tigor EV की इस कीमत में फेम-2 के तहत मिलने वाली 1.62 लाख रुपये की छूट (सब्सिडी) शामिल है।
कोना : कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को 25.30 लाख रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया है।

Kona Electric SUV: वेंटिलेटेड सीट्स से लेकर जबरदस्त लुक्स तक, बेहद ख़ास है Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार
पावर

टिगोर : इलेक्ट्रिक टिगोर में 16.2kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 72V, 3-फेस एसी इंडक्शन मोटर के माध्यम से 41hp का पावर और 105Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने कहा है कि स्टैंडर्ड AC वाल सॉकिट के माध्यम से इसकी बैटरी 6 घंटे में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। वहीं, DC 15kW फार्स्ट चार्जर के माध्यम से इतनी ही बैटरी चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगेगा।
कोना : कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 136 hp का पावर और 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 ड्राइविंग मोड- इको, इको प्लस, कम्फर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि 9.7 सेकंड्स में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। एक फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 452 किलोमीटर तक चलेगी।
रेंज और स्पीड

टिगोर : टाटा मोटर्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर टिगोर ईवी 142 किलोमीटर तक चलेगी। यह 12 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।
पर्यावरण मंत्रालय के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय भी करेगा इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल, चार्जिंग का भी होगा खास इंतजाम

कोना : कोना इलेक्ट्रिक को एसी लेवल 2 चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी।

Home / Automobile / इन मामलों में Hyundai Kona से कहीं ज्यादा बेहतर है Tata Tigor EV, पढ़ें दोनों कारों का कम्पैरिजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.