scriptइस बाजार में केवल 2 लाख रुपये में मिल रही है 10 लाख वाली चमचमाती कार | In this market expensive cars available at cheapest price | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इस बाजार में केवल 2 लाख रुपये में मिल रही है 10 लाख वाली चमचमाती कार

आज हम ऐसे लोगों के लिए पांच सेकंड हैंड कारों के बारे में बता रहे हैं जो किफायती दामों में मिल जाएंगी।

नई दिल्लीAug 26, 2018 / 12:08 pm

Sajan Chauhan

car

इस बाजार में केवल 2 लाख रुपये में मिल जाती है 10 लाख वाली चमचमाती कार

जो लोग नई कार नहीं खरीद पाते हैं तो वो लोग सेकंड हैंड कार खरीद कर अपनी जरूरत पूरी कर लेते हैं। देश में सेकंड हैंड कारों का बाजार भी बहुत तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। सभी कंपनियां इतनी तेजी से कार बनाती हैं कि लोगों को लगने लग जाता है कि उनके पास जो कार मौजूद है वो पुरानी हो गई है, जिसकी वजह से कम कीमत में वो कार बेच दी जाती हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो ज्यादा पैसे न होने की वजह से नई कार नहीं खरीद पाते हैं और सेकंड हैंड कार ही खरीद लेते हैं। आज हम ऐसे लोगों के लिए पांच सेकंड हैंड कारों के बारे में बता रहे हैं जो किफायती दामों में मिल जाएंगी। दिल्ली के करोल बाग, अशोक विहार, झील और दिलशाद गार्डन जैसे कार बाजारों जा सकते हैं। इसी के साथ बहुत सी जगहों पर और भी डीलर मिल जाएंगे जो सेकंड हैंड कार बेचते हैं।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 3.4 लाख में मिल रही है सात लाख वाली Swift Dzire, ऐसा ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा

हुंडई आई10 (Hyundai i10)
हुंडई आई10 में 1197 सीसी का पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। हुंडई आई10 कीमत 4.59 लाख रुपये है, लेकिन सेकंड हैंड आई10 1 लाख रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
हुंडई इओन (Hyundai Eon)
हुंडई इओन एक छोटी कार है जो कि लुक में काफी बेहतरीन है। इस कार में 814 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इओन की कीमत लगभग 3.29 लाख रुपये हैं, लेकिन सेकंड हैंड इओन 1 से 1.5 लाख रुपये में आपको मिल जाएगी।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
स्विफ्ट एक ऐसी कार है जो परिवार के लिए भी बेहतरीन है और दोस्तों के साथ सफर का मजा लेने के लिए भी काफी ज्यादा दमदार है। इस कार में 1197 सीसी का 4 सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया गया है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क जनरेट करता है। माइलेज के मामले में भी ये कार सबसे ज्यादा आगे रहती है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाली ये कार 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वर्तमान में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन सेकंड हैंड स्विफ्ट आपको 2-3 लाख रुपये में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी।

Home / Automobile / इस बाजार में केवल 2 लाख रुपये में मिल रही है 10 लाख वाली चमचमाती कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो