scriptएक लीटर में 28.09 किमी का माइलेज देती है ये सेडान, सेफ इतनी कि एक्सीडेंट का भी नहीं होगा असर | India's most safest and fuel efficient sedan in Maruti Suzuki Ciaz | Patrika News
ऑटोमोबाइल

एक लीटर में 28.09 किमी का माइलेज देती है ये सेडान, सेफ इतनी कि एक्सीडेंट का भी नहीं होगा असर

क्रैश टेस्ट में शानदार सेडान Maruti Suzuki Ciaz मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा सेफ कार साबित हुई है। इसके फीचर्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

नई दिल्लीJul 30, 2018 / 12:53 pm

Sajan Chauhan

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी कारों का क्रैश टेस्ट किया, जिसमें ये पता चला कि मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा सेफ कार कौन सी है। टेस्ट के दौरान पता चला कि मारुति सुजुकी सियाज सबसे ज्यादा सेफ कार है। भारत में सियाज सेफ होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा किफायती, शानदार और सस्ती सेडान कार है। आइए जानते हैं कौन-कौन से फीचर्स सियाज को सबसे ज्यादा बेस्ट बनाते हैं।

मारुति सुजुकी ने ही हाल ही में अपनी कई कारों का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें सबसे ज्यादा शानदार सेडान सियाज भी शामिल थी। सियाज मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा सेफ कार साबित हुई है।

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे महंगी कारों के शौकीन हैं संजू बाबा, घर पर लगा है एक से बढ़कर एक शानदार कारों का ताता

मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)
(डीजल वेरिएंट) इस कार में 1248 सीसी का 16वी डीडीआईएस डीजल इंजन दिया गया है जो कि 88.5 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर डीजल में 28.09 किमी का माइलेज देती है।
(पेट्रोल वेरिएंट) इस कार में 1373 सीसी का 16वी के14बी वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 91.1 बीएचपी की पावर और 130 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर डीजल में 20.73 किमी का माइलेज देती है।

ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आती है। इस कार में 43 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ये कार सिर्फ 14 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है और अधिकतम रफ्तार 190 किमी प्रति घंटा है।

ये भी पढ़ें- यहां आधे दामों में मिल रही हैं Scorpio, Swift और i20 जैसी शानदार कारें

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कारा में पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, पावर विंडो, व्हील कवर, एसी, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर और फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो एक्स शोरूम लगभग 7.83 से 11.51 लाख रुपये है।

Home / Automobile / एक लीटर में 28.09 किमी का माइलेज देती है ये सेडान, सेफ इतनी कि एक्सीडेंट का भी नहीं होगा असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो