scriptइस महल में हो रही ईशा अंबानी की शादी, मालिक की है ऐसी लग्जरी लाइफ…कार तक देखने के लिए लगता है टिकट | Isha ambani's wedding venue City Palace owner's cars | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इस महल में हो रही ईशा अंबानी की शादी, मालिक की है ऐसी लग्जरी लाइफ…कार तक देखने के लिए लगता है टिकट

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल शादी की शादी उदयपुर के सिटी पैलेस में होगी, सिटी पैलेस के मालिक महाराजा अरविंद सिंह मेवाड़ का कार कलेक्शन देखने के लिए लोगों को टिकट लेना पड़ता है।

नई दिल्लीDec 08, 2018 / 04:49 pm

Sajan Chauhan

City Palace owner

इस महल में हो रही ईशा अंबानी की शादी, मालिक की है ऐसी लग्जरी लाइफ…कार तक देखने के लिए लगता है टिकट

भारत के सबसे बड़े और अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन दोनों की शादी उदयपुर के सिटी पैलेस में होगी और आज हम आपको उदयपुर के सिटी पैलेस के मालिक के बारे में बता रहे हैं जो कि इतने बड़े महल के मालिक हैं। सिटी पैलेस के मालिक महाराजा अरविंद सिंह मेवाड़ का कार कलेक्शन ऐसा है कि दुनिया से लोग उसे देखने आते हैं। अरविंद सिंह मेवाड़ के महाराजा के पास दुनिया की एक से बढ़कर एक महंगी विटेंज कारें मौजूद हैं।

रोल्स रॉयस ( Rolls-Royce ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 7340 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 3000 आरपीएम पर 180 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 4 दरवाजों वाली इस कार की लंबाई 5410 एमएम, चौड़ाई 1905 एमएम, व्हीलबेस 3607 एमएम, फ्रंट ट्रैक 1588 एमएम, रियर ट्रैक 1588 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 221 एमएम है। इस कार का कुल वजन 2630 किलो है। कीमत की बात की जाए तो वर्तमान में इस कार की कीमत करोड़ों रुपये में है।

Cadillac 1939 ( कैडिलैक 1939 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 5.6 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है जो कि 3 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस कार का इंजन 4 व्हील को पावर देता है। 2 दरवाजों वाली इस कार में क्रोम का डिजाइन, पावर विंडो, पावर सीट और काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं।कीमत की बात की जाए तो वर्तमान में इस कार की कीमत करोड़ों रुपये में है।

वॉक्सहॉल 1936 ( Vauxhall 1936 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 1781 सीसी का आई6 इंजन दिया गया है जो कि 3 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस कार की लंबाई 4300 एमएम, चौड़ाई 16100 एमएम, व्हीलबेस 2700 एमएम है। इस कार का इंजन 4 व्हील को पावर देता है। 2 और 4 दरवाजों के विकल्प में आने वाली इस कार में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो वर्तमान में इस कार की कीमत करोड़ों रुपये में है।

ऑपेल 1937 ( Opel models 1937 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 3.6 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 75 पीएस की पावर जनरेट करता है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो इस की अधिकतम रफ्तार 132 किमी प्रति घंटे है। इस कार की लंबाई 5270 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम, व्हीलबेस 3155 एमएम और ऊंचाई 1710 एमएम है। इस कार का इंजन 4 व्हील को पावर देता है और कुल वजन 1605 किलो है। 4 दरवाजों वाली इस कार में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो वर्तमान में इस कार की कीमत करोड़ों रुपये में है।

Home / Automobile / इस महल में हो रही ईशा अंबानी की शादी, मालिक की है ऐसी लग्जरी लाइफ…कार तक देखने के लिए लगता है टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो