scriptAK-47 बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, लुक्स में Rolls Royce को भी दे रही है मात | Kalashnikov Cv1 Electric Car Will Soon Launch in Russia | Patrika News

AK-47 बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, लुक्स में Rolls Royce को भी दे रही है मात

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2018 09:56:40 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

कालाशनिकोव जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार (Kalashnikov Cv1) बाजार में लेकर आ रही है। यहां जानें कैसी होगी ये कार।

Kalashnikov Cv1

AK-47 बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, लुक्स में Rolls Royce को भी दे रही है मात

रूस की जानी-मानी हथियार बाने वाली कालाशनिकोव जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार बाजार में लेकर आ रही है। हाल ही में इस कार (Kalashnikov Cv 1) को पेश रूस में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 3.4 लाख में मिल रही है सात लाख वाली Swift Dzire, ऐसा ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा

रूस की इस मशहूर हथियार बनाने वाली कंपनी ने ही एके-47 जैसे बंदूक बनाई है और अब ये कंपनी ऑटोमोबाइल बाजार में भी उतर रही है। ये इलेक्ट्रिक कार हाइटेक टेक्नोलॉजी से लैस है और ये कार अन्य इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं को कड़ी टक्कर देगी। फिलहाल इस कार का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया गया है जो कि नीले रंग का है। इस कार का लुक रेट्रो है और इसका नाम सीवी-1 रखा गया है। ये इलेक्ट्रिक कार 1970 के दशक में आई Izh-Kombi कार पर बेस्ड है।

ये भी पढ़ें- पुरानी कार खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, गलती से भी नहीं होगा नुकसान

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो ये कार 500 केडब्ल्यू की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है जबकि टेस्ला मॉडल 3 की मैक्सिमम पावर 150 केडब्ल्यू है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 6 सेकंड में 0 से 100 किमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- हार्ले डेविडसन को धूल चटाने आ रही हैं Royal Enfield की ये शानदार Bikes

माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो ये कार एक बार चार्ज होकर 350 किमी की दूरी तय कर सकती है।

लॉन्चिंग के बाद इस कार से होगा मुकाबला
बाजार में लॉन्चिंग के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टेस्ला से होगा। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी होगी फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो