scriptदिसंबर माह में इन कंपनियों की बिक्री में आई तेजी, जानें किसने कितनी ग्रोथ दर्ज की | know which companies noted maximum growth in december 2017 | Patrika News
कार

दिसंबर माह में इन कंपनियों की बिक्री में आई तेजी, जानें किसने कितनी ग्रोथ दर्ज की

प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने की बिक्री में दिसंबर (2017) में 79 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

Jan 02, 2018 / 04:47 pm

कमल राजपूत

car
प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने की बिक्री में दिसंबर (2017) में 79 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 19,253 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के दिसंबर में कंपनी ने कुल 10,731 वाहन बेचे थे। साल 2017 में अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान कंपनी ने कुल 1,16,141 वाहनों की बिक्री की, जबकि 2016 की इसी अवधि में कंपनी ने कुल 97,445 वाहन बेचे थे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी
प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहनों की बिक्री में दिसम्बर में आठ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एमएंडएम एक मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसने कुल 39,200 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के दिसंबर में कुल 36,464 वाहनों की बिक्री हुई थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू बिक्री के आंकड़ों में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 36,979 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 के समान माह में यह आंकड़ा 34,411 वाहनों का था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के निर्यात में आठ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कुल 2,221 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के दिसम्बर में कपनी ने कुल 2,053 वाहनों का निर्यात किया था।
कंपनी के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वधेरा ने कहा, दिसम्बर में हमारे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। हम विशेषकर एमएचसीवी सेगमेंट में चल रहे हमारे मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित हैं, जो अर्थव्यवस्था में तेजी का ***** है।”
टीवीएस मोटर की बिक्री 39 फीसदी बढ़ी
दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में पिछले महीने 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने 2017 के दिसंबर में कुल 2,56,909 वाहन बेचे, जबकि 2016 के दिसंबर में कुल 1,84,944 वाहनों की बिक्री हुई थी।
पिछले महीने कंपनी ने कुल 2,47,630 दोपहिया वाहन बेचे और 9,279 तिपहिया वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के दिसंबर में कुल 1,79,551 दोपहिया वाहनों तथा 5,393 चौपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।

Home / Automobile / Car / दिसंबर माह में इन कंपनियों की बिक्री में आई तेजी, जानें किसने कितनी ग्रोथ दर्ज की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो