scriptइस शानदार SUV के मालिक बने कैप्टन कूल एमएस धोनी, जानें क्या है खासियत | Mahendra singh dhoni becomes first owner of this powerful suv | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इस शानदार SUV के मालिक बने कैप्टन कूल एमएस धोनी, जानें क्या है खासियत

Jeep Grand Cherokee Trackhawk के मालिक बने एमएस धोनी
बेहद ही पावरफुल है ये एसयूवी
80 से 90 लाख के बीच हो सकती है कीमत

Aug 12, 2019 / 04:47 pm

Vineet Singh

Jeep Grand Cherokee Trackhawk
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों कश्मीर में तैनात हैं और भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Mahendra Singh Dhoni को कार और बाइक्स का काफी शौक है और ये बात किसी से छिपी नहीं है। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके घर आई जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक एसयूवी ( Jeep Grand Cherokee Trackhawk ) दिखाई दे रही है।
साक्षी ने पति धोनी को टैग करते हुए अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘रेड बीस्ट तुम्हारा घर में स्वागत है। माही तुम्हारा खिलौना आखिरकार यहां आ गया। रियली मिसिंग यू ।

Jeep Grand Cherokee Trackhawk
इंजन और पावर
Jeep Grand Cherokee में ट्रैकहॉक एक 6.2 लीटर सुपरचार्ज्ड V8 HEMI इंजन लगा है जो 700 bhp की पावर और 875 Nm का टॉर्क देता है। यह गाड़ी महज 3.6 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
इस कार में 20 इंच के एलाय व्हील्स दिए गये हैं। Grand Cherokee में 8.4 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। वही इसका कैबिन नाप्पा लैथर से लैस है जोकि हाई क्वालिटी के साथ है।
कीमत

ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार की कीमत 80 से 90 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Home / Automobile / इस शानदार SUV के मालिक बने कैप्टन कूल एमएस धोनी, जानें क्या है खासियत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो