scriptअगले साल भारत में लॉन्च होगा महिंद्रा की KUV100 NXT का AMT वर्ज़न | Mahindra KUV100 NXT AMT varinat will launch in 2018 | Patrika News
कार

अगले साल भारत में लॉन्च होगा महिंद्रा की KUV100 NXT का AMT वर्ज़न

अब कंपनी ने इसके AMT वर्ज़न पर काम करना शुरू कर दिया है और इसे साल 2018 की शुरुआत लॉन्च कर दिया जाएगा।

Oct 12, 2017 / 03:03 pm

कमल राजपूत

Mahindra
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार 10 अक्टूबर को अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी KUV100 का अपडेटेड वर्जन KUV100 NXT लॉन्च किया था। इसकी कीमत 7.33 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। अब कंपनी ने इसके AMT वर्ज़न पर काम करना शुरू कर दिया है और इसे साल 2018 की शुरुआत लॉन्च कर दिया जाएगा। हाल ही में लॉन्च हुई अपडेटेड KUV100 एसयूवी में कंपनी ने करीब 40 अपडेट्स का दावा किया है।
कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट K2, K4, K6, और K8 के साथ + (प्लस) ऑप्शन में उतारा है। बता दें कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह महिंद्रा की एंट्री लेवल एसयूवी है। इसे पिछले साल जनवरी माह में पहली बार मार्केट में पेश किया गया था। आॅटो बाजार में यह कार मारुति इग्निस, टोयोटा इटियॉस, होंडा WR-V हुंडई i20 Active आदि कारों को कड़ी टक्‍कर देती हुई नजर आएगी।
KUV100 NXT में रेग्युलर मॉडल के मुकाबले कई तरह के अपडेटेड फीचर्स दिए गए है। इसके फ्रंट और रियर बंपर्स को रिफ्रेश किया गया है ताकि इसे और भी मस्क्युलर एसयूवी का लुक दिया जा सके। इसकी लंबाई को भी पहले की तुलना में 25mm तक बढ़ाया गया है। कार के आगे और पीछे महिंद्रा ने इसमें फॉक्स स्किड प्लेट दी हैं। महिंद्रा KUV100 में पुरानी वाली हेडलैंप के साथ XUV500 जैसी दिखने वाली ग्रिल लगाई है।
महिंद्रा KUV100 NXT में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो सिर्फ ऑडियो और नेविगेशन को स्पोर्ट करता है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में ABS के साथ EBD, डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दी गई हैं। नया मॉडल पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, मल्टी इंफो डिस्प्ले, ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स से लैस है।
महिंद्रा की KUV100 NXT में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानि KUV100 फेसलिफ्ट में पुराने वर्जन वाला ही 1.2 लीटर mFalcon G80 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82bhp की पावर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड कॉमन-रेल डीजल इंजन दिया गया है, जिसका नाम mFalcon D75 है। यह इंजन 77bhp की पावर के साथ 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Home / Automobile / Car / अगले साल भारत में लॉन्च होगा महिंद्रा की KUV100 NXT का AMT वर्ज़न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो