scriptMahindra ने की पिछले महीने बम्पर सेल, हुआ 38% का फायदा | Mahindra registers bumper sale in November 2022 with 38% growth | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Mahindra ने की पिछले महीने बम्पर सेल, हुआ 38% का फायदा

Mahindra Cars Sale In November 2022: फेस्टिव सीज़न खत्म होने के बाद अक्सर ही देखने को मिलता है की कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिलती है। पर महिंद्रा ने पिछले महीने बम्पर सेल्स दर्ज की।

नई दिल्लीDec 20, 2022 / 01:47 pm

Tanay Mishra

mahindra_cars.jpg

Mahindra Cars

ऑटोमोबाइल मार्केट में अक्सर ही देखने को मिलता है कि फेस्टिव सीज़न के बाद सेल्स में भारी गिरावट आ जाती है। लोग फेस्टिव सीज़न में जितनी नई गाड़ियाँ खरीदते हैं, सामान्य तौर पर इसके खत्म होने के बाद उतनी नहीं खरीदते। पर भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक महिंद्रा मोटर्स (Mahindra Motors) ने फेस्टिव सीज़न खत्म होने के बाद भी पिछले महीने यानि की नवंबर 2022 में देशभर में बम्पर सेल दर्ज की है।


कितनी हुई सेल?

हाल ही में महिंद्रा मोटर्स की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी ने नवंबर में 51,181 यूनिट्स की सेल की।

सेल में कितना हुआ फायदा?

रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा मोटर्स ने नवंबर 2021 में कुल 37,001 यूनिट्स की बिक्री की थी। ऐसे में पिछले साल के नवंबर की तुलना में कंपनी ने इस साल के नवंबर में 51,181 यूनिट्स बेचते हुए कुल 14,180 यूनिट्स की ज़्यादा सेल की। ऐसे में कंपनी को ईयर-टू-ईयर बेसिस पर सेल में 38% फायदा हुआ है।

mahindra_cars_1.jpg


यह भी पढ़ें

Hyundai बढ़ाने जा रही है भारत में कीमतें, ग्राहकों के लिए नई कार खरीदना पड़ेगा महंगा

कितना हुआ प्रोडक्शन?

कंपनी ने पिछले महीने प्रोडक्शन भी अच्छा किया। महिंद्रा मोटर्स ने नवंबर 2022 में कुल 61,140 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया नवंबर 2021 की बात करें, तो इस महीने में कंपनी ने 36,087 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया था। ऐसे में कंपनी ने पिछले साल के नवंबर की तुलना में इस साल के नवंबर में 25,053 यूनिट्स का ज़्यादा प्रोडक्शन किया। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी के प्रोडक्शन में 69% का इजाफा हुआ।

इन गाड़ियों की हुई बेहतरीन सेल

महिंद्रा मोटर्स ने पिछले महीने XUV700 के डीज़ल वर्ज़न की 4,605 यूनिट्स और पेट्रोल वर्ज़न की 1,096 यूनिट्स की सेल की। कंपनी ने Scorpio Classic और Scorpio N दोनों मिलकर डीज़ल वर्ज़न की 2,274 यूनिट्स और पेट्रोल वर्ज़न की 4,181 यूनिट्स की सेल की। कंपनी ने Thar के डीज़ल वर्ज़न की 3,759 यूनिट्स और पेट्रोल वर्ज़न की 228 यूनिट्स की सेल की। कंपनी ने XUV300 के डीज़ल वर्ज़न की 3,108 यूनिट्स और पेट्रोल वर्ज़न की 2,795 यूनिट्स की सेल की। कंपनी ने Bolero की 7,984 यूनिट्स की सेल की।

यह भी पढ़ें

सर्दियों में ड्राइव करते समय रखे इन 10 बातों का ध्यान, नहीं होगा एक्सीडेंट

Home / Automobile / Mahindra ने की पिछले महीने बम्पर सेल, हुआ 38% का फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो