scriptMaruti Suzuki Brezza CNG launched with 25.51 Km Mileage at 9.14 Lakh | Maruti Suzuki Brezza हुई CNG अवतार में लॉन्च, 25.51 किलोमीटर का मिलेगा माइलेज और कीमत होगी इतनी | Patrika News

Maruti Suzuki Brezza हुई CNG अवतार में लॉन्च, 25.51 किलोमीटर का मिलेगा माइलेज और कीमत होगी इतनी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 04:48:49 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Maruti Suzuki Brezza CNG Launched: मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा के सीएनजी वैरिएंट के लॉन्च होने की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी। हाल ही में कंपनी ने इसकी बुकिंग्स शुरू की है। अब कंपनी ने इस नई सीएनजी कार को आज देश में लॉन्च कर दिया है।

maruti_suzuki_brezza_cng_launched.jpg
Maruti Suzuki Brezza CNG

पेट्रोल-डीज़ल की देश में ऊँची कीमतों के चलते इनसे चलने वाले व्हीकल्स के सब्स्टीट्यूट ऑप्शंस के तौर पर सीएनजी व्हीकल्स (CNG Vehicles) की पॉपुलैरिटी और डिमांड में पिछले कुछ समय में इजाफा देखने को मिला है। सीएनजी व्हीकल्स के बढ़ते मार्केट को देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियाँ समय-समय पर देश में अपनी नई सीएनजी कार लॉन्च करती रहती हैं। आज इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने आज शुक्रवार, 17 मार्च को अपनी शानदार एसयूवी मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza) को सीएनजी अवतार में देश में लॉन्च कर दिया है। पिछले कुछ समय से देश में इसके जल्द लॉन्च होने की चर्चा थी और आज कंपनी ने इसे लॉन्च करते हुए लोगों को सरप्राइज़ दे दिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.