scriptसबसे ज्यादा किफायती और लग्जरी है Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार, जल्द होगी लॉन्च | Maruti Suzuki Ertiga 2018 Features, Price and Specifications | Patrika News
ऑटोमोबाइल

सबसे ज्यादा किफायती और लग्जरी है Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार, जल्द होगी लॉन्च

Maruti Suzuki अपनी पसंदीदा 7 सीटर कार Ertiga का लेटेस्ट वेरिएंट जल्द ही बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस फीचर्स से लैसे होगी नई अर्टिगा।

नई दिल्लीApr 20, 2018 / 02:09 pm

Sajan Chauhan

Maruti Suzuki Ertiga 2018

भारत की नंबर वन ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपनी दमदार कार अर्टिगा Maruti Suzuki Ertiga का लेटेस्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ये गाड़ी इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में शोकेस की गई है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

अगर इंजन की बात करें तो इस कार में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया जाएगा जो कि इसको अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल और किफायती बनाएगी। इस कार में इंजन के साथ-साथ अन्य बहुत से बदलाव भी होंगे। नई मारुति सुजुकी अर्टिगा को मारुति सुजुकी बलोने Baleno, मारुति सुजुकी डिजायर DZire और मारुति सुजुकी इग्निस Ignis वाले प्लैटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा।

इंजन और पावर
नई मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5 लीटर के 15बी, डीओएचसी, वीवीटी पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो कि 104 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टार्क कंवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आएगा। अब देखते हैं कि भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार को कितना ज्यादा पसंद किया जाएगा। इस कार की अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है।

नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस कार में क्रोम का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका कुल लग्जरी लगेगा। इस 7 सीटर कार के इंटीरियर में लैदर और क्रोम काफी ज्यादा है, जिससे ये कार अंदर से भी बेहतरीन लगेगी। अन्य बदलावों के लिए इसमें नए फॉग लैंप, एलईडी टेललैंप, प्रोजेक्टर लेंस, नया हेक्सागोनल ग्रिल, प्रोजेक्टर लेंस, एंग्युलर हेडलैंप दिए जाएंगे।

आकार
अगर आकार की बात करें तो ये कार पहले से ज्यादा बड़ी है। इस कार की लंबाई को 99 मिमी और चौड़ाई को 40 मिमी ज्यादा बढ़ाया गया है। इस कार की लंबाई 4,395 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी, ऊंचाई 1,690 मिमी है। इस कार को पहले वाले मॉडल के मुकाबले लंबाई में 99 मिमी और चौड़ाई को 40 मिमी ज्यादा बढ़ाया गया है। अगर व्हीलवेस की बात करें तो इस कार का व्हीलबेस 2,740 मिमी है। इस कार की कीमत कितनी होगी अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Home / Automobile / सबसे ज्यादा किफायती और लग्जरी है Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार, जल्द होगी लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो