scriptमारुति लेकर आ रही है एस क्रॉस का फेसलिफ्ट अवतार, अगले माह शुरू होगी बुकिंग | Maruti will launch S Cross updated version in india Booking start Septmber 2017 | Patrika News
कार

मारुति लेकर आ रही है एस क्रॉस का फेसलिफ्ट अवतार, अगले माह शुरू होगी बुकिंग

जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी अगले माह 1 सिंतबर से इस कार की बुकिंग कंपनी के सभी नेक्सा शोरूम पर शुरू कर देगी

जयपुरAug 14, 2017 / 01:07 pm

कमल राजपूत

Maurti S Cross
भारत में त्यौहारी सीजन के शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है और आॅटोमोबाइल कंपनियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस सीजन का भरपूर लाभ उठाना चाहती है, इसी उद्देश्य से कंपनी अपनी लोकप्रिय कार एस क्रॉस को फेसलिफ्ट अवतार लेकर आ रही है।
साल 2016 में यूरोप में लॉन्च हुई मारुति एस क्रॉस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी अगले माह 1 सिंतबर से इस कार की बुकिंग कंपनी के सभी नेक्सा शोरूम पर शुरू कर देगी। बता दें कंपनी ने इस मॉडल को सर्वप्रथम साल 2016 में यूरोप में लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि मारुति ने एस क्रॉस के फेसलिफ्ट अवतार में कई अहम बदलाव किए है, जो ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगे।
ये मिलेंगे नए फीचर्स
2017 मारुति एस क्रॉस के फेसलिफ्ट मॉडल में कार का फ्रंट फेस चेंज किया गया है, साथ ही इसके फ्रंट ग्रिल को पहले की तुलना में बोल्ड किया गया है। इसके प्रोजेक्टर हेडलैंप को पहले का जैसा ही रखा गया है यानि इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन इसके टेललैंप क्लस्टर को दोबारा से डिजाइन किया गया है। नई एस क्रॉस में नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है, जो कि ऐंड्रॉयड आॅटो और ऐपल कारप्ले सिस्टम को सपॉर्ट करता है।
एक्सपेटेड कीमत
मारुति सुजुकी की नई एस क्रॉस को पांच अलग—अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी नए मॉडल की कीमत को आउट नहीं किया है लेकिन इतना जरूर तय है कि नए वेरिएंट पहले वाले मॉडल की तुलना में 20 से 30 हजार रुपत तक महंगे आएंगे। मौजूदा एस क्रॉस की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपए से 11.66 लाख रुपए के बीच में है।

इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन
मारुति की यह लोकप्रिय कार ग्राहकों को केवल डीजल वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह कार 1.3 और 1.6 डीजल इंजन के साथ आ सकता है। 1.3 वाला वेरिएंट में 1248 cc का इंजन लगा है, जो 4000 RPM पर 89 bhp पॉवर जनरेट करता है जबकि 1.6 वर्जन में 1598 cc का डीजल इंजन दिया गया है, जो 3750 RPM पर 118 bhp की अधिकतम पॉवर मिलेगी।

Home / Automobile / Car / मारुति लेकर आ रही है एस क्रॉस का फेसलिफ्ट अवतार, अगले माह शुरू होगी बुकिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो