scriptकभी IAS बनना चाहती थी मायावती, अब लग्जरी कारों का कलेक्शन देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली | mayawati lifestyle and Car Collection | Patrika News
ऑटोमोबाइल

कभी IAS बनना चाहती थी मायावती, अब लग्जरी कारों का कलेक्शन देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

BSP अध्यक्ष मायावती ( Mayawati ) शानदार महल जैसे घर में रहती हैं और लग्जरी कारों में चलती हैं। हम मायावती के काफिले की कारों के बारे में बता रहे हैं।

नई दिल्लीJan 15, 2019 / 01:31 pm

Sajan Chauhan

Mayawati

आलीशान महल में रहने वाली मायावती के पास है अरबों की दौलत, काफिले का रुतबा बढ़ाती हैं ये लग्जरी कारें

बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया है। अब 2019 लोकसभा चुनावों में सपा और बसपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। मायावती शानदार महल जैसे घर में रहती हैं और लग्जरी कारों में चलती हैं। आज हम आपको मायावती की कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि उनके काफिले में चलती हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner )
इंजन और पावर की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2755 सीसी का 4 सिलेंडर वाला ट्रबो इंजन दिया गया है, जो कि 174.5 पीएस की पावर और 450 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड एटी/एमटी से लैस होकर आता है। (पेट्रोल) इंजन की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2694 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 163.7 पीएस की पावर और 245 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड एटी/एमटी से लैस होकर आता है। कीमत की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 26.69 लाख से 32.48 लाख रुपये तक है।

हिंदुस्तान एंबेसडर ( Ambassador )
इस कार के इतिहास की बात की जाए तो हिंदुस्तान मोटर्स की शुरुआत 1958 में एक कार निर्माता कंपनी के तौर पर हुई थी। इस कंपनी ने सबसे पहले भारत में किसी कार का निर्माण किया था, जी हां ये कार पूरी तरह से भारत में बनी कार थी। सबसे पहले कार निर्माता कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स ने मार्क I फर्स्ट जनरेशन कार को बनाया था। ये कार 1957 से 1962 तक बेची गई और बाद में मार्क II ने इसकी जगह ले ली जो कि 1962 से 1975 तक बेची गई। बाद में उसे भी बंद करके मार्क III को बनया फिर मार्क IV फिर एंबेसडर नोवा फिर एंबेसडर 1800 आईएसजेड (क्लासिक) फिर एंबेसडर ग्रांड फिर एंबेसडर एविगो और आखिर एंबेसडर एनकोर 2013 में लॉन्च की गई।

टोयोटा इनोवा ( Toyota Innova )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस गाड़ी में 2393 का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंंजन दिया गया है जो कि 147.8 बीएचपी की पावर और 343 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। दूसरा 2755 का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंंजन दिया गया है जो कि 171.5 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसी के साथ ये एसयूवी पेट्रोल वेरिएंट में भी आती है, जिसमें 2694 का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंंजन दिया गया है जो कि 163.7 बीएचपी की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है। कीमत की बात की जाए तो टोयोटा इनोवा की एक्स शोरूम कीमत 13.35 लाख से 22.15 लाख रुपये तक है।

इसके अलावा मायावती के काफिले में मर्सिडीज-बेंज ( Mercedes Benz ), इसुजू ( Isuzu ) और स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी चलती हैं।

Home / Automobile / कभी IAS बनना चाहती थी मायावती, अब लग्जरी कारों का कलेक्शन देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो