script11 इंजन में आती है ये मर्सिडीज कार, भारत आया नया अवतार | mercedes benz cla facelift launched in India | Patrika News
कार

11 इंजन में आती है ये मर्सिडीज कार, भारत आया नया अवतार

मर्सिडीज बेंज ने सीएलए सेडान का कार फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है

Dec 02, 2016 / 11:26 am

Anil Kumar

cla

cla

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जारी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी सीएलए सेडान कार फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 31.40 लाख रूपए की शुरूआती कीमत में पेश किया है। इसके टॉप एंड वेरियंट की कीमत 34.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) तक जाती है। भारतीय मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला ऑडी ए3 सेडान कार से है। ऑडी ए3 लग्जरी कार की कीमत 28.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

ये आए हैं बाहरी बदलाव
मर्सिडीज बेंज सीएलए फेसलिफ्ट के डिजाइन और फीचर्स में काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें आगे की तरफ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स की जगह एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। नया बम्पर है जो चौड़े एयरडैम में जाकर मिलता है। इसे और अधिक स्टाइलिश तथा आकर्षक बनाने के लिए कुछ जगह क्रोम फिनिश का भी इस्तेमाल हुआ है। पीछे की तरफ इसमें नए एलईडी टेललैंप्स देने के साथ ही पिछले बम्पर में भी बदलाव किए गए हैं।

ये आए हैं आंतरिक बदलाव
सीएलए फेसलिफ्ट के केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, लैदर कवर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिक सीट जैसे फीचर जोडे गए है। इसके पहले वाले मॉडल में 7.0 इंच की स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा था, जबकि नई सीएलए में 8.0 इंच की स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

11 इंजन में उपलब्ध
आपको बता दें कि मर्सिडीज सीएलए बहुत ही पॉपुलर कार मॉडल हैं। इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 इंजन वर्जन उपलब्ध है। हालांकि भारत में इसे पुराने वर्जन वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध कराया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 183 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, डीजल मॉडल में 2.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 136 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है।

Home / Automobile / Car / 11 इंजन में आती है ये मर्सिडीज कार, भारत आया नया अवतार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो