Published: Jun 10, 2023 11:55:50 am
Bani Kalra
New Car launches in July 2023: अगर आप इन दिनों एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अलग महीना(जुलाई 2023) आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। जुलाई में 3 नए मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें दो SUV और एक MPV भी शामिल हैं।
New Car Launch In July: भारत में नई-नई कारों के लॉन्च होने का सिलसिला जारी है। कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए मॉडल पर काम कर रही हैं जबकि मौजूदा मॉडल में थोड़ा फेरबदल कर उन्हें फिर से लॉन्च ही किया जा रहा है। अगर आप इन दिनों एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अलग महीना(जुलाई 2023) आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। जुलाई में 3 नए मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें दो SUV और एक MPV भी शामिल हैं। इस बार कार बाजार में फैमिली के लिए काफी कुछ नया होने की उम्मीद है। इस बार मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और किआ जैसे ब्रांड्स अपने-अपने मॉडल लॉन्च करेंगी।