scriptलॉन्चिंग से पहले लीक हुए नई Hyundai Santro के फीचर्स, सबसे पहले यहां जानें | New Hyundai Santro Car's Features Leaked | Patrika News
ऑटोमोबाइल

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए नई Hyundai Santro के फीचर्स, सबसे पहले यहां जानें

हाल ही में नई सेंट्रो ( Hyundai Santro ) कार की फोटोज ऑनलाइन लीक हुई हैं, और ये पता चला है कि इसका इंटीरियर कैसा हो सकता है।

नई दिल्लीOct 15, 2018 / 12:22 pm

Sajan Chauhan

Hyundai Santro

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए नई Hyundai Santro के फीचर्स, सबसे पहले यहां जानें

साउथ कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई जल्द ही अपनी नई सेंट्रो ( Hyundai Santro ) लॉन्च करने वाली है। नई सेंट्रो को 23 अक्टूबर, 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस कार की फोटोज ऑनलाइन लीक हुई हैं। अब इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं और ये पता चला है कि इसका इंटीरियर कैसा हो सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसा होगा इसका लुक।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.1 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो कि 69 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। वहीं ये कार सीएनजी और एलपीजी ऑप्शन के साथ भी आ सकती है। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस नई सेंट्रो में ड्यूल टोन थीम डैशबोर्ड, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मिरर लिंक, वॉयस कमांड्स, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट, शॉर्टकट-की, बड़े एसी वेंट्स, वार्निंग लाइट बटन, बड़े टेकोमीटर, एक स्पीडोमीटर, क्रोनोग्राफ स्टाइल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोनोक्रोमेटिक मल्टी-इन्फो डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी पोर्ट, बड़ा ग्लव बॉक्स दिया जा सकता है। हुंडई सेंट्रो को 1998 में पहली बार लॉन्च किया गया था और ये कार लॉन्चिंग के बाद से बंद होने तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल रही थी। अब इस कार का थर्ड जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च किया जाना है।

इन कारों से होगा मुकाबला
बाजार में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला टाटा टियागो ( Tata Tiago ), मारुति सुजुकी वैगनआर ( Maruti Suzuki WagonR ), मारुति सुजुकी सेलोरियो ( Maruti Suzuki Celerio ) और मारुति सुजुकी आॅल्टो ( Maruti Suzuki Alto ) जैसी कारों से होने वाला है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3 से 6 लाख रुपये तक हो सकती है।

Home / Automobile / लॉन्चिंग से पहले लीक हुए नई Hyundai Santro के फीचर्स, सबसे पहले यहां जानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो