scriptजनवरी में यात्री कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली: सियाम | Passenger car sales down in January: SIAM | Patrika News
कार

जनवरी में यात्री कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली: सियाम

यात्री कारों की श्रेणी के अन्य उप-खंडों जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में जनवरी में 37.88 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 85,850 वाहनों की बिक्री हुई

Feb 12, 2018 / 04:56 pm

कमल राजपूत

Passenger car sales
देश में यात्री कारों की बिक्री में जनवरी में गिरावट दर्ज की गई है। उद्योग के आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी में कुल 1,84,264 यात्री कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 जनवरी में कुल 1,86,596 यात्री कारों की बिक्री हुई थी।
हालांकि यात्री कारों की श्रेणी के अन्य उप-खंडों जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में जनवरी में 37.88 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 85,850 वाहनों की बिक्री हुई। वहीं, दूसरी तरफ वैन की बिक्री में 7.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 15,363 वाहनों की बिक्री हुई।
परिणामस्वरूप, घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री में जनवरी में 7.57 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 2,85,477 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 की जनवरी में कुल 2,65,389 वाहनों की बिक्री हुई थी।
मारुति सुजकी की जनवरी माह की बिक्री में 4.8 फीसदी की बढ़त
मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2018 में कंपनी की बिक्री में 4.8 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इस दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 151,351 कारों की बिक्री की। जबकि इसी समानावधि में पिछले वर्ष कंपनी की सेल्स का आंकड़ा 144,396 यूनिट्स का रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी ने जनवरी 2018 में ऑल्टो और वैगन आर की 33,316 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं दूसरी ओर स्विफ्ट, सलेरियो, इग्निश, बलेनो, डिजायर और टूर-एस की कुल 67,869 यूनिट्स जनवरी माह में बेची गई। इसके अलावा डिजायर टूर इस बार कोई यूनिट नहीं बिकी, जबकि सेडान सियाज़ की कुल 5,062 यूनिट्स बेचीं गई। बात करें यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की तो कंपनी ने जिप्सी, Ertiga, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा की कुल 20,693 यूनिट्स बेचीं वही ओमनी और इको की 12,250 यूनिट्स बिकीं जबकि सुपर कैरी की 1411 यूनिट्स बेचीं।
वहीं इससे बीते माह दिसंबर 2017 में मारुति सुजुकी इंडिया की दिसम्बर में बिक्री 10.3 फीसदी बढ़त हासिल की थी। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री निर्यात समेत 1,30,066 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 के दिसम्बर में कंपनी ने कुल 1,17,908 वाहनों की बिक्री की थी।

Home / Automobile / Car / जनवरी में यात्री कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली: सियाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो