9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 एयरबैग्स के साथ लॉन्च हुई मेड इन इंडिया ‘Range Rover’, 7.1 सेकंड्स में चलेगी 100 किमी

टाटा ने लॉन्च की रेंज रोवर मेड इन इंडिया रेंज रोवर फीचर्स है बहुत खास

less than 1 minute read
Google source verification
range rover

6 एयरबैग्स के साथ लॉन्च हुई मेड इन इंडिया ‘Range Rover’, 7.1 सेकंड्स में चलेगी 100 किमी

नई दिल्ली: जगुआर लैंड रोवर ( jaguar land rover ) ने भारतीय कार बाजार में अपनी नई मेड इन इंडिया ( made in India ) Range Rover Velar को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 72.47 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार में आर डायनमिक-एस वर्जन पेट्रोल और डीजल इंजन में मौजूद है। आपको बता दें कि CBU मॉडल की तुलना में ये करीब के मुकाबले करीब 20 फीसदी तक सस्ता है।

HERO का शानदार ऑफर, मात्र 2000 रूपए में 5 साल की वारंटी के साथ घर ले जाएं कोई भी बाइक

Range Rover Velar का लुक काफी इम्प्रेसिव है। खास फीचर्स के रूप में इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, स्लाइडिंग पैनोरामिक सनरूफ, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 10-इंच डुअल टचस्क्रीन जैसे फीचर्स इसे देखने में खास बनाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए गये हैं।

गर्मी में होगा कश्मीर की ठंड का अहसास, बस कार में लगाए 350 रुपए की ये डिवाइस

इंजन- इंजन की बात करें तो यह कार 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दोनो ऑप्शन्स में उपलब्ध है । इसका पेट्रोल P250 वेरिएंट 247 bhp की पावर और 365 Nm का टॉर्क देता करता है और सिर्फ 7.1 सेकंड्स में यह 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा कार का 2.0 लीटर का डीजल इंजन 177bhp की पावर और 430Nm का टॉर्क देता है और महज 8.9 सेकंड में यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। वही इस कार में ऑल-टेर्रेन प्रोग्रेस कंट्रोल सिस्टम लगा है जो ड्राइव टेर्रेन के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स को कॉन्फिगर करता है।