scriptजुलाई माह में टाटा मोटर्स की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी, बेचें 46,216 वाहन | Tata Motors sale grows up to 7% in july 2017 | Patrika News
कार

जुलाई माह में टाटा मोटर्स की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी, बेचें 46,216 वाहन

टाटा मोटर्स की बिक्री में जुलाई माह में 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसमें यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहन दोनों शामिल है

Aug 01, 2017 / 05:58 pm

कमल राजपूत

Tata Motors

Tata Motors

मुंबई। प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की बिक्री में जुलाई माह में 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसमें यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहन दोनों शामिल है, साथ ही इसमें निर्यात का आंकड़ा भी शामिल है। कंपनी के मुताबिक जुलाई माह में उसके यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 46,216 वाहनों की रही, जबकि कंपनी ने पिछले साल के जुलाई माह में कुल 43,160 वाहनों की बिक्री की थी।

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री (यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहन मिलाकर) में जुलाई माह में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 42,775 वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि पिछले साल के समान महीने ने कंपनी ने कुल 37,789 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, घरेलू बाजार में जुलाई माह में पिछले साल के समान माह की तुलना में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी का इजाफा हुआ और 27,842 वाहनों की बिक्री हुई। इस बढ़ोतरी का कारण सभी खंडों में बीएस 4 मानक के वाहनों का उत्पादन बढ़ाना रहा। इसमें कहा गया, कंपनी ने इसके अलाव जीएसटी लागू होने के बाद करों में मिले फायदे को उपभोक्ताओं तक पहुंचाया, जिसमें सभी वाणिज्यिक खंड के वाहन शामिल थे।

समीक्षाधीन अवधि में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री में पिछले साल के जुलाई की तुलना में 10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और कुल 14,933 वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें टाटा टियागो और टाटा टिगोर कार में मांग में लगातार बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान रहा।

Home / Automobile / Car / जुलाई माह में टाटा मोटर्स की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी, बेचें 46,216 वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो