scriptअब 453 km की रेंज के साथ Tata Nexon EV MAX हुई लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत | Tata New Nexon EV MAX variants launched with 453 km range starts at 16.99 lakh | Patrika News
कार

अब 453 km की रेंज के साथ Tata Nexon EV MAX हुई लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत

टाटा मोटर्स ने Nexon EV MAX को 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ XM, XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी वजह से अब यह फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज देगी…

नई दिल्लीJan 18, 2023 / 12:53 pm

Bani Kalra

nexon_max.jpg

 

टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलियो को ज्याद मजबूती देने के लिए अब अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV MAX की रेंज को बढ़ाते हुए लॉन्च किया है। कंपनी ने Nexon EV MAX को 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ XM, XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी वजह से अब यह फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज देगी, जोकि वाकई शानदार कही जा सकती है। नए मॉडल की कीमत 16.99 रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक है।

यह गाड़ी हाई वोल्टेज स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ZIPTRON तकनीक द्वारा संचालित, Nexon EV IP67 रेटेड वेदर-प्रूफ और डस्ट प्रूफ बैटरी पैक के साथ आती है। मोटर पर 8 साल या 160,000 किमी की वारंटी मिलती है। नए Nexon EV MAX XM की डिलीवरी इस साल अप्रैल से शुरू होगी।


Nexon EV के हैं 40,000 से ज्यादा ग्राहक

इस समय Nexon EV बिक्री के मामले में टॉप पर है और अब तक इसके 40 हजार से भी ज्यादा ग्राहक हैं। Nexon EV Prime XM के फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेड लैम्प्स, LED DRLs, पुश बटन स्टार्ट,डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कण्ट्रोल, जेड-कनेक्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल,और हरमन म्यूजिक सिस्टम मिलता है।

इसके अलावा Nexon EV MAX XZ+ Lux टॉप मॉडल में आपको कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं, इसमें लेथर सीट्स, वायरलैस फोन चार्जेर, केबिन Air Purifier, सनरूफ और 17.78 Infotainment system, 16 इंच के एलाय व्हील्स, हिल अस्सिट और शार्क एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब देखना होगा भारत में इसे कितनी कामयाबी मिलती है, वैसे देखा जाए तो एक बार आपको पैसा लगाना है और हर महीने पेट्रोल-डीजल के खर्च से आजादी आपको मिल जाएगी…

 

Home / Automobile / Car / अब 453 km की रेंज के साथ Tata Nexon EV MAX हुई लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो