Published: Jan 18, 2023 12:53:34 pm
Bani Kalra
टाटा मोटर्स ने Nexon EV MAX को 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ XM, XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी वजह से अब यह फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज देगी...
टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलियो को ज्याद मजबूती देने के लिए अब अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV MAX की रेंज को बढ़ाते हुए लॉन्च किया है। कंपनी ने Nexon EV MAX को 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ XM, XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी वजह से अब यह फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज देगी, जोकि वाकई शानदार कही जा सकती है। नए मॉडल की कीमत 16.99 रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक है।
यह गाड़ी हाई वोल्टेज स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ZIPTRON तकनीक द्वारा संचालित, Nexon EV IP67 रेटेड वेदर-प्रूफ और डस्ट प्रूफ बैटरी पैक के साथ आती है। मोटर पर 8 साल या 160,000 किमी की वारंटी मिलती है। नए Nexon EV MAX XM की डिलीवरी इस साल अप्रैल से शुरू होगी।