scriptTata New Nexon EV MAX variants launched with 453 km range starts at 16.99 lakh | अब 453 km की रेंज के साथ Tata Nexon EV MAX हुई लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत | Patrika News

अब 453 km की रेंज के साथ Tata Nexon EV MAX हुई लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत

Published: Jan 18, 2023 12:53:34 pm

Submitted by:

Bani Kalra

टाटा मोटर्स ने Nexon EV MAX को 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ XM, XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी वजह से अब यह फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज देगी...

nexon_max.jpg

टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलियो को ज्याद मजबूती देने के लिए अब अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV MAX की रेंज को बढ़ाते हुए लॉन्च किया है। कंपनी ने Nexon EV MAX को 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ XM, XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी वजह से अब यह फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज देगी, जोकि वाकई शानदार कही जा सकती है। नए मॉडल की कीमत 16.99 रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक है।

यह गाड़ी हाई वोल्टेज स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ZIPTRON तकनीक द्वारा संचालित, Nexon EV IP67 रेटेड वेदर-प्रूफ और डस्ट प्रूफ बैटरी पैक के साथ आती है। मोटर पर 8 साल या 160,000 किमी की वारंटी मिलती है। नए Nexon EV MAX XM की डिलीवरी इस साल अप्रैल से शुरू होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.