कार

Tata Motors ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक Tata Tigor, खरीदने पर मिलेगी 1.62 लाख रुपए की छूट

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया टिगोर का इलेक्ट्रिक अवतार
लंबे समय से हो रहा था इंतजार
शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपए
कार खरीदने पर मिलेगी 1.62 लाख रुपए की छूट

 

नई दिल्लीJun 27, 2019 / 03:16 pm

Pragati Bajpai

Tata Motors ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक Tata Tigor , खरीदने पर मिलेगी 1.62 लाख रुपए की छूट

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कारों को फ्यूचर व्हीकल माना जा रहा है। सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कार ( electric car ) बनाने में लगी है । इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) ने बाजी मारते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ( Tata Tigor ) लॉन्च कर दी है। टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है।

2 वेरिएंट्स में मिलेगी ये कार- टाटा ने इस कार के दो वेरियंट XM और XT लॉन्च किए हैं। XM वेरियंट की कीमत 9.99 लाख रुपये और XT वेरियंट की कीमत 10.90 लाख रुपये है।

Hector और Seltos में कौन है ज्यादा पॉवरफुल, पढ़े पूरा कंपैरिजन

मिलेगी 1.62 लाख की सब्सिडी-

टाटा की इस कार को खरीदने पर 1.62 लाख की छूट मिलेगी दरअसल सरकार इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 ( FEMA ) स्कीम के तहत सब्सिडी दे रही है। जिसके चलते इस कार पर 1.62 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी जो इस कार की कीमत में शामिल है। बिना सब्सिडी के इस कार की कीमत 11.61 लाख और 11.71 लाख रुपये होती।

पानी बचाने के लिए Royal Enfield ने लिया Dry wash का सहारा, बचाया 18 लाख लीटर पानी

फीचर्स- टाटा टिगोर बेस्ड टिगोर ईवी में पॉवर विंडोज, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हारमन ऑडियो सिस्टम, जैसे फीचर दोनों वेरियंट में कॉमन होंगे। इसके अलावा टाटा टिगोर ईवी के XT वेरियंट में 14 इंच के अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रिक ORVM अतिरिक्त मिलेंगे ।

सेफ्टी के लिए इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रिअर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।

मात्र 666 रुपए देकर घर ले जाइए Hero Splendor plus, केवल इतने दिनों तक है मौका

बैटरी पॉवर –

टाटा टिगारो की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। वहीं कंपनी का दावा है कि टाटा टिगोर ( Tata Tigor ) 12 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। टिगोर में 16.2 kWh बैटरी लगी हुई है और फुल चार्जिंग पर टिगोर 142 किमी की दूरी तय कर सकती है। वहीं टाटा इस कार पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। टिगोर ईवी में 72V,3 फेज वाला एसी इंडक्शन मोटर मिलेगी, जो 4500 आरपीएम पर 40 बीएचपी और 2500 आरपीएम पर 105 एनएम का टॉर्क देगी।

चार्जिंग- टाटा टिगोर, 15kW के फास्ट चार्जर से यह 90 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जएगी। इस कार को नार्मल चार्जर से 6 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

Home / Automobile / Car / Tata Motors ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक Tata Tigor, खरीदने पर मिलेगी 1.62 लाख रुपए की छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.