scriptलॉन्च होने वाली है पहली 100km का माइलेज देने वाली Bike, लुक में Hayabusa को भी करेगी फेल | tork t6x electric bike will soon launch in india | Patrika News
ऑटोमोबाइल

लॉन्च होने वाली है पहली 100km का माइलेज देने वाली Bike, लुक में Hayabusa को भी करेगी फेल

इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6एक्स ( Tork T6X ) बाजार में लॉन्च की जाएगी। बाजार में जल्द ही इस बाइक की डिलिवरी की उम्मीद की जा रही है।

नई दिल्लीJan 06, 2019 / 05:01 pm

Sajan Chauhan

Tork T6X

लॉन्च होने वाली है पहली 100km का माइलेज देने वाली Bike, लुक में Hayabusa को भी करेगी फेल

अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं होगी। जी हां जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6एक्स ( Tork T6X ) बाजार में लॉन्च की जाएगी। बाजार में जल्द ही इस बाइक की डिलिवरी की उम्मीद की जा रही है। अब लॉन्चिंग से पहले ही इस बाइक टॉर्क टी6एक्स की कुछ फोटोज सामने आई हैं। ये फोटोज टेस्टिंग के दौरान क्लिक की गई हैं और इस बाइक को भारतीय स्टार्टअप कंपनी ने तैयार किया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स…

ये भी पढ़ें- कभी पेट भर खाने को नहीं थे पैसे, आज 16 लाख की Bike और करोड़ों की कार में चलता है ये भोजपुरी एक्टर

पावर और माइलेज
इस बाइक में 6 किलोवाट (8बीएचपी) की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि दमदार पावर जनरेट करती है। माइलेज की बात की जाए तो ये इलेक्ट्रिक बाइक 1 बार चार्ज होकर 100 किमी की दूरी तय कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, ये बाइक पावर के मामले में 200 सीसी इंजन वाली बाइक के जैसी है।

ये भी पढ़ें- सड़कों पर तहलका मचाएगी Nissan की ये SUV, Creta और Brezza को देगी टक्कर

फोटो से पता चल रहा है कि ये बाइक प्रोडक्शन के लास्ट लेवल पर है और अब कंपनी इसकी पावर को लेकर काम कर रही है। पूरी तरह टेस्टिंग होने के बाद इस बाइक को बाजार में चलने के लिए उतारा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक का कॉन्सेप्ट 2016-17 में ही सामने आ चुका है। इस बाइक को भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक माना जा रहा है और इसे इसी साल बाजार में पेश किया जाएगा। कंपनी की वेबसाइट पर टॉर्क टी6एक्स की प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.24 लाख रुपये है।

Home / Automobile / लॉन्च होने वाली है पहली 100km का माइलेज देने वाली Bike, लुक में Hayabusa को भी करेगी फेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो