scriptनई फॉक्सवैगन बीटल की एडवांस बुकिंग शुरू, दिसंबर में होगी लॉन्च | Volkswagen Beetle Pre bookings start in India, launch nearby | Patrika News
कार

नई फॉक्सवैगन बीटल की एडवांस बुकिंग शुरू, दिसंबर में होगी लॉन्च

जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बीटल का नया अवतार लेकर आई है

Nov 18, 2015 / 04:12 pm

Anil Kumar

New Volkswagen Beetle

New Volkswagen Beetle

नई दिल्ली। जर्मनी की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन जल्द ही भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बीटल का नया अवतार लॉन्च करने जा रही हैस। कंपनी के मुताबिक इस कार को इस साल दिसंबर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

फॉक्सवैगन ने वेबसाइट पर नई फोक्सवैगन बीटल की तस्वीरें भी जारी कर दी है। इसके साथ कंपनी ने इस कार के लिए एडवांस बुकिंग्स भी शुरू कर दी है। नई फोक्सवैगन बीटल को 1 लाख रूपए की एडवांस मनी के साथ प्री-बुक किया जा रहा है।

गौरतलब है कि फॉक्सवैगन बीटल को भारत में पहली बार साल 2009 में लॉन्च किया गया था। लेकिन भारतीय मार्केट में इस कार को अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला जिस वजह कंपनी ने इसे बेचना बंद कर दिया था। लेकिन अब नए फीचर्स तथा आकर्षक बॉडी डिजाइन के साथ बीटल कार को एकबार फिर से पेश किया जा रहा है। भारत में यह कार बीएमडब्लू मिनी कूपर, बीएमडब्लू 1 सीरीज तथा फिएट 500 अबार्थ जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों को टक्कर देने वाली है।

नई फॉक्सवैगन बीटल के खास फीचर्स-
– नई फॉक्सवैगन बीटल में 1.4-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 148 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

– इस कार में 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।

– नई बीटल कार में बाई-जिनॉन हैडलैंप एलईडी डे-टाइम रनिंग हेडलाइट्स, पैनारोमिक सनरूफ, 16 इंच एलॉय व्हील्स, की-लैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। 

– न्यू बीटल में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, ईएसपी, एबीएस स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं।

– नई फोक्सवैगन बीटल को चार रंगों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

– नई फोक्सवैगन बीटल को पहले की तरह ही भारत में सीबीयू रूट के तहत यानी आयात करके ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसलिए इसकी कीमत 34 से 36 लाख रूपए के लगभग होगी।

Home / Automobile / Car / नई फॉक्सवैगन बीटल की एडवांस बुकिंग शुरू, दिसंबर में होगी लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो