scriptभारत में लॉन्च हुई BS6 Renault Triber, कीमत 4.99 लाख रुपए | bs6 Renault Triber launched in india at price of 4.99 lakh rs | Patrika News
कार रिव्‍यूज

भारत में लॉन्च हुई BS6 Renault Triber, कीमत 4.99 लाख रुपए

कंपनी इस एमपीवी को बहुत जल्द ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लाने वाली है। इसके साथ ही इस साल ट्राइबर में नए इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है

नई दिल्लीJan 28, 2020 / 04:57 pm

Pragati Bajpai

triber new

नई दिल्ली: पिछले साल रेनॉल्ट ने अपनी mpv Triber को लॉन्च किया था और अपनी कम कीमत और शानदार परफार्मेंस की वजह से ये कार यूजर्स को बेहद पसंद आई थी । लॉन्च के बाद से ही यह भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली वाहन बन गयी है, इसलिए इसे लगतार अपडेट किया जा रहा है।

अब इस कार को कंपनी ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस कार को 4.99 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। बीएस6 के बेस वैरिएंट में 4000 रुपये तथा अन्य वैरिएंट में 15,000 रुपये की वृद्धि की गयी है, जिस वजह से इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है। बीएस6 अपडेट के बाद इसके पॉवर में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

Renault की इस फैमिली कार पर मिल रहा 2 लाख का बंपर डिस्काउंट

ट्राइबर वेरिएंटनई कीमतपुरानी कीमतकीमत में वृद्धि
RXE4.99 लाख रुपए4.95 लाख रुपए4000 रुपए
RXL5.74 लाख रुपए5.59 लाख रुपए15000 रुपए
RXT6.24 लाख रुपए6.06 लाख रुपए15000 रुपए
RXZ6.78 लाख रुपए6.63 लाख रुपए15000 रुपए

हमारे देश में नए उत्सर्जन मानक अप्रैल 2020 से लागू हो रहे हैं। कंपनी इस एमपीवी को बहुत जल्द ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लाने वाली है। इसके साथ ही इस साल ट्राइबर में नए इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है। रेनॉल्ट ट्राइबर में नए इंजन विकल्प के रूप में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

हाल ही में शुरू हुआ है निर्यात- कंपनी ने भारत में इसकी सफलता के बाद अब इस कार को बाहर देशो में निर्यात करना भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका के बाजार में इसकी 600 यूनिट भेजी है। रेनॉल्ट ट्राइबर ने इस महीने के शुरुआत में ही भारत में 20,000 यूनिट की बिक्री का आकड़ा पर किया है।

Home / Automobile / Car Reviews / भारत में लॉन्च हुई BS6 Renault Triber, कीमत 4.99 लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो