scriptपूरे 3 करोड़ में बिकी 1968 की ये पुरानी बीच कार, फ्लोरिडा में की गई नीलामी | Dune Buggy Car Gets 3 Crore in Auctiom | Patrika News
कार रिव्‍यूज

पूरे 3 करोड़ में बिकी 1968 की ये पुरानी बीच कार, फ्लोरिडा में की गई नीलामी

Volkswagan Dune Buggy को नीलामी में पूरे 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया
ये एक बीच कार है जिसे रेतीले रास्तों पर चलाया जा सकता है
रेसिंग के लिए भी किया जाता है इस्तेमाल

Mar 24, 2020 / 05:50 pm

Vineet Singh

Volkswagan Dune Buggy

Volkswagan Dune Buggy

नई दिल्ली: विंटेज कारों को देखने या चलाने में ज्यादातर लोगों की दिलचस्पी नहीं होती है लेकिन कुछ शौकीन लोगों को यह कार्य काफी पसंद आती हैं। लोग विंटेज कारों के कितने दीवाने हैं इस बात का अंदाजा हाल ही में हुई एक घटना से लगाया जा सकता है जब 1968 की एक पुरानी कार को पूरे 3 करोड रुपए में नीलाम किया गया।
जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा इस कार को नीलामी में पूरे 3 करोड रुपए मिले हैं। यह कार फॉक्सवैगन बीटल पर आधारित मिनी बीज कार है। इस कार का नाम है ड्यून बग्गी। इस कार को 1960 और 70 के दशक में गोल्डन स्टेट के मूल निवासी ब्रूस में अर्थ ने कैलिफोर्निया में रेगिस्तान में रेसिंग करने के लिए बनाया था।
इंजन और पावर

फॉक्सवैगन चैसिस वाले इस कार में कोर्वेअर इंजन लगाए गए हैं। इसके 140 bhp पावर वाले 2.7 लीटर एयर कूल्ड फ्लेट 6 इंजिन को शेवरोलेट कोर्वेअर के इंजिन की तरह मोडिफाई किया गया है। कार में 2 हैंड ब्रेक हैं।

Home / Automobile / Car Reviews / पूरे 3 करोड़ में बिकी 1968 की ये पुरानी बीच कार, फ्लोरिडा में की गई नीलामी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो