कार रिव्‍यूज

मंदी के बावजूद इन ई गाड़ियों की हो रही है धड़ाधड़ बिक्री, हर महीने बिक जाती हैं 30 हजार यूनिट्स

बढ़ रही है ई- रिक्शा की बिक्री
हर साल बिक जाते हैं 4 लाख ई-रिक्शा

नई दिल्लीSep 13, 2019 / 05:36 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: कार और बाइक निर्माता कंपनियां आजकल हर दिन घटती बिक्री से जूझ रही हैं। वाहनों के स्टॉक प्लांट्स पर तैयार खड़े हैं लेकिन कोई खरीदार नहीं मिल रहा है , लेकिन ऐसे में गाड़ियों का एक सेगमेंट ऐसा है जिसमें लगातार बिक्री हो रही है। यानि अगर कहा जाए कि इस सेगमेंट पर मंदी का असर दूर-दूर तक नजर नहीं आता तो गलत नहीं होगा।

Maruti का शानदार ऑफर, बाइक खरीदने पर जीत सकते हैं Maruti Swift

एक रिपोर्ट के मुताबिक ई-रिक्शा की बिक्री में 16 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखने को मिली रही है। ई-रिक्शा की बिक्री की बात करें तो अभी हर साल 4 लाख ई-रिक्शा बेचे जा रहे हैं, वहीं 2025 से बाजार में प्रति वर्ष 10 लाख ई-रिक्शा के बेचे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह इसका यातायात का प्रमुख साधन बन कर उभरना है, खासतौर पर छोटे शहरों में ।

बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 350 S, कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल में 83 प्रतिशत हिस्सेदारी ई-रिक्शा की है, वहीं इलेक्ट्रिक दोपहीया की मांग 11 प्रतिशत है। वहीं, इलेक्ट्रिक कार केवल 1 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं।

Home / Automobile / Car Reviews / मंदी के बावजूद इन ई गाड़ियों की हो रही है धड़ाधड़ बिक्री, हर महीने बिक जाती हैं 30 हजार यूनिट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.