scriptबारिश में बहुत काम आते हैं कार के वाइपर्स, एक्सीडेंट से बचाने का करते हैं काम | how to care of car wipers for accident free drive in rain | Patrika News
कार रिव्‍यूज

बारिश में बहुत काम आते हैं कार के वाइपर्स, एक्सीडेंट से बचाने का करते हैं काम

कई बार वाइपर्स खराब होने की वजह से न सिर्फ बारिश में देखना मुश्किल हो जाता है बल्कि वाइपर ठीक न हो तो विंडशील्ड भी खराब हो सकती है।

Aug 12, 2020 / 04:46 pm

Pragati Bajpai

CAR CARE IN RAINY

CAR CARE IN RAINY

नई दिल्ली: बारिश के मौसम ( Rainy Season ) में कार चलाने वालों की सबसे बड़ी मुसीबत होती है विंडशील्ड ( windshield ) का धुंधला होना। कई बार वाइपर्स खराब होने की वजह से न सिर्फ बारिश में देखना मुश्किल हो जाता है बल्कि वाइपर ठीक न हो तो विंडशील्ड भी खराब हो सकती है। वाइपर कार की उन चीजों में शामिल हैं जिस पर सबसे कम ध्यान दिया जाता है। जबकि यह बड़ा नुकसान कर सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनसे आप न सिर्फ अपनी कार के वाइपर्स ( car wipers ) का ध्यान रख सकते हैं बल्कि बारिश के मौसम में कार का भी ध्यान ( car care rainy season ) रख पाएंगे।

Home / Automobile / Car Reviews / बारिश में बहुत काम आते हैं कार के वाइपर्स, एक्सीडेंट से बचाने का करते हैं काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो