scriptकार का इंजन हो जाएगा सीज़, कभी ना करें ये गलतियां | Keep Car Engine Safe by These Tricks | Patrika News
कार रिव्‍यूज

कार का इंजन हो जाएगा सीज़, कभी ना करें ये गलतियां

हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी कार के इंजन को सीज़ होने से बचा सकते हैं।

Mar 01, 2020 / 05:58 pm

Vineet Singh

a-better-911-engine-singer-gear-patrol-1.jpg
नई दिल्ली: कई बार ड्राइविंग के दौरान आपकी कार बंद हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार कार का इंजन सीज़ हो जाता है। ऐसे में आपको कार का पिस्टन चेंज करवाना पड़ता है। इसमें काफी पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी कार के इंजन को सीज़ होने से बचा सकते हैं।
इंजन सीज होने का सबसे पहला कारण ओवरहीटिंग होता है। कारों में तापमान अधिक होने का सिग्नल मिलता है, लेकिन लोग इसे इग्नोर कर देते हैं। लगातार ऐसा करने से एक दिन इंजन सीज हो जाता है। तो ओवरहीटिंग को अवॉयड करें।
कार के इंजन ( car engine ) के सिलिंडर में पानी चला जाने से पिस्टन डैमेज हो जाता है। जिससे कि आपका इंजन सीज हो सकता है। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब गाड़ी को भरे पानी में चलाया जाए। अब बारिश का मौसम नजदीक है तो ये गलती न करें।
इंजन सीज होने का दूसरा कारण है टाइमिंग बेल्ट या टाइमिंग चेन का टूट जाना।

कार में खराब या मिलावटी फ्यूल यूज करने की वजह से भी इंजन सीज हो सकता है। यानि 2-4 रूपए बचाने के चलते आपको लाखों का नुकसान हो सकता है । इसीलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का पेट्रोल-डीजल ही खरीदें।
टाटा मोटर्स इन 4 कारों पर दे रहा है 53000 का डिस्काउंट, यहां देखें पूरी

Home / Automobile / Car Reviews / कार का इंजन हो जाएगा सीज़, कभी ना करें ये गलतियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो