scriptMahindra KUV100 NXT BS6 2020 भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ | Mahindra Launch KUV100 NXT BS6 2020 Variant, Features, Price | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Mahindra KUV100 NXT BS6 2020 भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Mahindra KUV100 NXT BS6 में 1.2 लीटर क्षमता का एम फेल्कन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Apr 22, 2020 / 11:46 am

Vineet Singh

KUV100 NXT BS6

KUV100 NXT BS6

नई दिल्ली: देश की दिग्गज फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी केयूवी 100 एनएक्सटी एसयूवी को अब bs6 ( Mahindra kuv100 NXT bs6 ) ( kuv100 NXT bs6 2020 ) ( Mahindra kuv100 NXT bs6 edition ) इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को अपडेट करने में थोड़ा समय जरूर लिए लेकिन अब यह नए bs6 नियमों का पालन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कंपनी में महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी bs6 को 5.54 की एक्स शोरूम कीमत ( kuv100 NXT bs6 price in india ) में लॉन्च किया है और यह एसयूवी कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें की k2, k4, k6 और k8 वेरिएंट को शामिल किया गया है।

यह सारे वैरीअंट bs6 इंजन से अपडेट हैं जिनकी कीमत 7.16 लाख तक जाती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है और सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट पर फोकस कर रही है।

इंजन और पावर

इंजन ( kuv100 NXT bs6 engine ) ( kuv100 NXT bs6 mileage )और पावर की बात करें तो इस एसयूवी में 1.2 लीटर क्षमता का एम फेल्कन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी फाइव स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ कीलेस एंट्री, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिसटीब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट रिमाइंडर के साथ डुअल एयरबैग सेटअप मिलता है।

Home / Automobile / Car Reviews / Mahindra KUV100 NXT BS6 2020 भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो