scriptआॅटो एक्सपो 2018 में मर्सिडीज लॉन्च करेगी ये दमदार कार, फीचर्स कर देंगे हैरान | Mercedes Maybach S 650 india launch in Auto Expo 2018 | Patrika News
कार रिव्‍यूज

आॅटो एक्सपो 2018 में मर्सिडीज लॉन्च करेगी ये दमदार कार, फीचर्स कर देंगे हैरान

मेबैक एस 650 में 6.0 लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन देगी जो कि 629 पीएस की पावर और 1001 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला होगा।

Jan 08, 2018 / 02:55 pm

कमल राजपूत

Maybach
जर्मन कार मेकर कंपनी मर्सिडीज बेंज भारतीय बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप सेडान मेबैक एस 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें भारत में यह मर्सिडीज की सबसे पॉवरफुल कार होगी। कंपनी इस लग्जरी कार को अगले माह दिल्ली में आयोजित होने वाले आॅटो एक्सपो 2018 में भी लॉन्च कर सकती है। अभी कंपनी ने इसकी कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
बात करें मर्सिडीज की इस कार में दिए जाने वाले इंजन की तो कंपनी मेबैक एस 650 में 6.0 लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन देगी जो कि 629 पीएस की पावर और 1001 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला होगा। यह इंजन 7-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा जो कि पीछे वाले पहियों को भी पावर सप्लाई करेगा।
फीचर्स की बात करें तो भारत आने वाली एस 650 में बुर्मस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, रियर सीट एंटरटेंमेंट सिस्टम, फोर-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मसाज फंक्शन और 64 कलर वाला एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा पावर टेलगेट, सॉफ्ट-क्लोज डोर, इमरजिंग कंफर्ट कंट्रोल सिस्टम, एयर बैलेंस फ्रेगरेंस, ऑडियो सिस्टम, मसाज फंक्शन वाली ड्राइवर सीट और हीटेड आर्मरेस्ट इस कार में दिया जा रहा है।
एस 650 का केबिन एस-क्लास की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक नजर आएगा। इसमें 12.3 इंच हाई रेज्यूलेशन डिस्प्ले और नए कंट्रोल बटन वाला थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। डैशबोर्ड पर अच्छी क्वालिटी वाला लैदर और वुडन फिनिशिंग आएगी।
डिजाइन की बात करें तो इसमें अपडेट फ्रंट बंपर, बड़े एयर डैम के साथ दिए गए है। ग्रिल के दोनों तरफ नए एलईडी हैडलैंप्स,अल्ट्रा रेंज हाई बीम के साथ दिए गए हैं। साथ ही साइड वाले हिस्से का डिजायन एस-क्लास से मिलता-जुलता नजर आएगा।
कॉम्पेक्ट सेडान ‘सिटी’ भारत में होंडा की पॉपुलर कारों में से एक है। कॉम्पेक्ट सेडान सेगमेंट में इस कार ने अपनी एक खास पहचान बना रखी है। धीरे—धीरे यह कार भारत में आइकन बनती जा रही है। कंपनी साल 1998 से इस कार की बिक्री कर रही है। हाल ही में इस कार ने भारतीय बाजार में अपने 20 वर्ष पूरे कर लिए है।

Home / Automobile / Car Reviews / आॅटो एक्सपो 2018 में मर्सिडीज लॉन्च करेगी ये दमदार कार, फीचर्स कर देंगे हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो