scriptमंदी की मार, Tata Motors ने 1600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला | Tata Motors Offer VRS To 1600 Employee | Patrika News
कार रिव्‍यूज

मंदी की मार, Tata Motors ने 1600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

मंदी का असर
टाटा मोटर्स ने 1600 लोगों को दी छुट्टी

नई दिल्लीNov 28, 2019 / 05:02 pm

Pragati Bajpai

tata motors

tata motors

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मंदी का दौर है, हालांकि फेस्टिव सीजन के तहत बिक्री काफी अच्छी रही । लेकिन फिर भी अब मंदी का असर इस इंडस्ट्री की कंपनियों के कर्मचारियों पर पड़ने लगा है। देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने 1600 कर्मचारियों को रिटायरमेंट दे दिया है। इसमें विभिन्न विभाग के कर्मचारी शामिल हैं ।

कर्मचारियों की लागत के मुकाबले कंपनी की कुल बिक्री सितंबर तिमाही में 10.7 फीसदी से गिरकर 5.9 फीसदी पर पहुंच गई है।

टाटा मोटर्स 2017 से ही कर्मचारियों की कॉस्ट में लगातार कमी कर रही है। इसके लिए वह कई ऑफर भी लेकर आ चुकी है। लेकिन इन ऑफर्स से स्थायी कर्मचारियों को दूर रखा गया था।

थम जाएगा Tata Safari का सफर, वीडियों में देखें पूरी खबर

bs6 की वजह से घटी है बिक्री-

सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स के हैवी और मीडियम कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 59 फीसदी की कमी आई है। बीएस-6 मानक आने के बाद यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और भी कम हो सकता है। स्थायी कर्मचारियों को वीआरएस देने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, कंपनी का अधिक जोर इंजीनियरिंग विभाग पर है।

Home / Automobile / Car Reviews / मंदी की मार, Tata Motors ने 1600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो