scriptNIT से करें इंजीनियरिंग साइंसेज या साइंस की अन्य स्ट्रीम्स में PHD | Do Phd from NDA | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

NIT से करें इंजीनियरिंग साइंसेज या साइंस की अन्य स्ट्रीम्स में PHD

NIT दुर्गापुर के इन पीएचडी प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आवेदक को लिखित
परीक्षा, स्क्रीनिंग और वाइवा देना होगा

Jun 30, 2015 / 10:28 am

दिव्या सिंघल

phd

phd

इंजीनियरिंग साइंसेज या साइंस की विभिन्न स्ट्रीम्स में पीएचडी करने के इच्छुक लोग दुर्गापुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुछ चयनित पीएचडी स्टूडेंट्स कोफै लोशिप भी दी जाएगी। इन फैलोशिप्स के तहत स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद दी जाती है। एनआईटी में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित है। एनआईटी दुर्गापुर के इन पीएचडी प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और वाइवा देना होगा। ये परीक्षाएं 27-29 जुलाई 2015 तक चलेंगी।

क्या है योग्यता
एमटेक/एमई/एमआर्क/एमफार्म मे 6.5 सीजीपीए / बीई/ बीटेक/बीआर्क/एमसीए/बीफार्म में 7.0 सीजीपीए/एमएससी/ एमकॉम/ एमबीए/एमबीबीएस में 6.0 सीजीपीए। ये सब योग्यताएं संबद्ध स्ट्रीम्स के लिए हैं।

कैसे करना है आवेदन

फॉर्म को वेबसाइट www.nitdgp.ac.in से डाउनलोड करके भरें। अपने लिफाफे पर उस डिपार्टमेंट का नाम जरूर लिखें, जिसके लिए आवेदन कर रहे हैं। फॉर्म को वेबसाइट पर बताए गए दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजें- Dean (Research & Consultancy) PG & Research Cell, Academic Section National Institute Technology Durgapur 713 209, West Bengal, India

मिलेंगी फैलोशिप्स
पीएचडी में प्रवेश लेने वाले कुछ शोधार्थियों को इंस्टीट्यूट फैलोशिप व विश्वेश्वरैया फैलोशिप दी जानी है। इंस्टीटयूट फैलोशिप फुल टाइम पीएचडी करने वाले 60 लोगों को, विश्वेश्वरैया फैलोशिप फुल टाइम पीएचडी वाले 15 और पार्ट टाइम पीएचडी वाले 3 लोगों को मिलेगी।

ज्यादा आवेदन
एनआईटी दुर्गापुर के पीएचडी प्रोग्राम में आवेदन के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस निर्घारित नहीं की गई है। लेकिन यदि आप एक से अधिक डिपार्टमेंट्स में आवेदन कर रहे हैं तो आपको फॉर्म हर बार अलग ही भरना होगा। आपको लिफाफे पर डिपार्टमेंट का नाम जरूर लिखना चाहिए

Home / Education News / Career Courses / NIT से करें इंजीनियरिंग साइंसेज या साइंस की अन्य स्ट्रीम्स में PHD

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो