scriptBihar B.Ed 2019 College Allotment List 2019 ऐसे करें डाउनलोड, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 अप्रैल | how to check Bihar B.Ed 2019 College Allotment List 2019 | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Bihar B.Ed 2019 College Allotment List 2019 ऐसे करें डाउनलोड, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 अप्रैल

Bihar B.Ed 2019 College Allotment List 2019

जयपुरApr 11, 2019 / 04:19 pm

Deovrat Singh

Bihar B.Ed 2019 College Allotment List 2019

Bihar B.Ed 2019 College Allotment List 2019

Bihar B.Ed College Allotment List 2019 : नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी Bihar B.Ed 2019 College allotment list आज 11 अप्रैल, 2019 को जारी करने जा रही है। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सूची अपलोड कर दी जाएगी। सूची बिहार बीएड सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट – biharcetbed.com पर ऑनलाइन जारी की जाएगी। आवंटन सूची में उन उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर आदि शामिल होंगे, जिन्होंने अगले दौर की काउंसलिंग के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया है।

Bihar B.Ed 2019 College Allotment List 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वविद्यालय को यह सूची 10 अप्रैल को जारी करनी थी, हालांकि, तकनीकी कारण इसमें देरी हुई। आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके अभ्यर्थियों को सूचित किया जा चूका है। जिन उम्मीदवारों का नाम इस आवंटन सूची में दर्शाया गया है, उन्हें काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है। उम्मीदवार 11 से 15 अप्रैल, 2019 के बीच एसबीआई के माध्यम से शुल्क भुगतान कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान करने की विंडो 12:00 बजे बंद हो जाएगी। काउंसलिंग राउंड के दौरान उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को सत्यापित करवाना होगा।
कॉलेज आवंटन के बाद वार्षिक शुल्क भी अदा करना होगा। कॉलेज में शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए सरकार के नियमानुसार ही सभी प्रक्रियाएं पूरी की जानेंगी। जिन अभ्यर्थियों का नंबर पहली सूची में नहीं आए वो दूसरी सूची का इंतजार करें। आपको बता दें कि अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम में मांगी गई कॉलेज को मेरिट के आधार पर ही चुना जाएगा।

Home / Education News / Career Courses / Bihar B.Ed 2019 College Allotment List 2019 ऐसे करें डाउनलोड, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 अप्रैल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो