scriptआर्किटेक्चर के क्षेत्र में करियर बनाकर रखें भविष्य की इमारत की नींव | how to make career in architecture | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

आर्किटेक्चर के क्षेत्र में करियर बनाकर रखें भविष्य की इमारत की नींव

देश-विदेश की विभिन्न खूबसूरत इमारतों में स्थापत्य कला के अदभुत कौशल से प्रेरणा लेते हुए यदि आप भी आर्किटेक्चर के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, तो काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा नाटा (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जयपुरFeb 07, 2019 / 06:30 pm

Deovrat Singh

career in architecture,

career in architecture,

देश-विदेश की विभिन्न खूबसूरत इमारतों में स्थापत्य कला के अदभुत कौशल से प्रेरणा लेते हुए यदि आप भी आर्किटेक्चर के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, तो काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा नाटा (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर) के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून महीने के बीच होता है।
क्या है नाटा?
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एक ऎसी परीक्षा है, जिसका आयोजन किसी व्यक्ति की इस फील्ड विशेष के प्रति अभिरूचि की माप करने के लिए किया जाता है। विभिन्न संस्थान आर्किटेक्चर कोर्स मे प्रवेश देते हुए इसके स्कोर को आधार बनाते हैं। यह परीक्षा अभ्यर्थी के ड्राइंग स्किल्स और ऑब्जर्वेशनल स्किल्स के साथ-साथ विभिन्न वस्तुओं के सौंदर्य के बारे में उसकी समझ एवं सोच-विचार की क्षमता की परख है। हालांकि सिर्फ यह परीक्षा पास करना प्रवेश की गारंटी नहीं है, क्योंकि इसे पास करने के अलावा भी कई शर्ते हैं।
कैसी होगी परीक्षा?
नाटा के जरिए आवेदक के ड्राइंग कौशल के साथ-साथ सौंदर्य के प्रति उसकी समझ यानी एस्थेटिक सेंसिटीविटी का भी आकलन किया जाना है, इसलिए इस परीक्षा के दो भाग हैं। पहला भाग पेपर आधारित ड्राइंग टेस्ट का है और दूसरे भाग में सौंदर्य की समझ की परख के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी। ड्राइंग टेस्ट की अवधि दो घंटे होगी, जिसमें आवेदक को किसी दी हुई या स्मृति आधारित थीम/ऑब्जेक्ट की तस्वीर कागज पर उकेरनी होगी। इसमें उसे दी गई आकृतियों के समायोजन से कोई कृति बनानी होगी। इस तरह के कई सवाल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। एस्थेटिक सेंसिटीविटी टेस्ट में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो कि आवेदक की कल्पना एवं अवलोकन, रचनात्मक ता, संचार, आर्किटेक्चर संबंधी जागरूकता से जुड़े होंगे। इसमें आवेदक की मानसिक योग्यता एवं विश्लेषण क्षमता की भी परख की जाएगी। इनके आधार पर ही अपनी तैयारी करें।
यह है योग्यता
नाटा की परीक्षा में तो हर वह व्यक्ति बैठ सकता है, जो दसवीं पास कर चुका है। हालांकि बीआर्क कोर्स में प्रवेश उसे ही दिया जाता है, जिसने एप्टीटयूड टेस्ट पास करने के साथ-साथ बारहवीं में मैथ्स के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंक भी हासिल किए हों। नाटा स्कोर के आधार पर किसी संस्थान में बीआर्क में प्रवेश लेने के लिए नाटा में क म से कम 40 फीसदी अंक तो होने ही चाहिए। नाटा का स्कोर दो साल तक मान्य रहता है। इसलिए परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपको दो साल के भीतर ही आर्किटेक्चर में प्रवेश लेना होगा।
यूं करें तैयारी
नाटा में प्रश्न पत्र को डिजाइन करते समय यह बात खासतौर पर ध्यान में रखी जाती है कि आवेदक को संभवत: आर्किटेक्चर का या तो बहुत कम ज्ञान होगा या फिर बिल्कुल ही नहीं होगा। इसलिए सवाल उन्हीं गुणों के अनुरूप पूछे जाते हैं, जो इस क्षेत्र के प्रति अभिरूचि रखने वाले व्यक्ति में स्वाभाविक तौर पर मौजूद होंगे ही। प्रश्नपत्र में देश- विदेश की कुछ बेहद महत्वपूर्ण इमारतों से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं। इनके बारे में आप पढ़कर या इंटरनेट की मदद से जानकारी जुटा सकते हैं। ड्राइंग का अभ्यास क रते रहें।
कैसे करें आवेदन
नाटा में बैठने के लिए आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा सकते हैं। इसके लिए वेबलिंक http://www.nata.in पर जाएं और यहां पर दिया हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको तय शुल्क भी भरना होगा। आवेदन शुल्क आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड से या नेट बैंकिंग के जरिए भी भर सकते हैं। आप चाहें तो इसकी वेबसाइट से चालान का प्रिंट लेकर आईसीआईसीआई बैंक की किसी ब्रांच में जाकर भी शुल्क जमा करवा सकते हैं।

Home / Education News / Career Courses / आर्किटेक्चर के क्षेत्र में करियर बनाकर रखें भविष्य की इमारत की नींव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो