scriptनई पहल: IGNOU से करें ऑनलाइन डिग्री कोर्स, HRD minister ने किया शुभारंभ | IGNOU to impart degree courses online, HRD minister launches courses | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

नई पहल: IGNOU से करें ऑनलाइन डिग्री कोर्स, HRD minister ने किया शुभारंभ

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने नए सत्र को शुरू कर दिया है और ऑनलाइन मोड के माध्यम से कई पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहा है।

जयपुरMay 21, 2020 / 07:59 pm

Jitendra Rangey

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने नए सत्र को शुरू कर दिया है और ऑनलाइन मोड के माध्यम से कई पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहा है। जबकि देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं, खुले विश्वविद्यालय ने कई पाठ्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम को डिजिटल रूप से पेश करने के लिए फिर से डिजाइन किया है।
डिजिटल स्पेस में इग्नू द्वारा नए कोर्स में हिंदी में एमए, गांधी और शांति अध्ययन में एमए, पर्यटन अध्ययन में बीए, अरबी में सर्टिफिकेट कोर्स, सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र, लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में प्रमाणपत्र कार्यक्रम शामिल हैं। इग्नू अपनी कुछ सेवाओं को डिजिटल रूप से भी पेश कर रहा है, जैसे कि ई-ज्ञानकोश – एक राष्ट्रीय डिजिटल भंडार, ज्ञानवाणी – एक शिक्षा एफएम रेडियो, ज्ञानधारा – इंटरनेट ऑडियो, और इग्नू के पुस्तकालय की सामग्री।
इन पाठ्यक्रमों का उद्घाटन मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD) रमेश पोखरियाल ने एक वेबिनार के माध्यम से किया। लॉकडाउन के दौरान और बाद में डिजिटल मोड के माध्यम से कक्षाएं संचालित करने के लिए पाठ्यक्रम विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं। छात्रों तक पहुंचने के लिए शिक्षा के ऑनलाइन माध्यम की जरूरत है। हम पहले ही अन्य प्लेटफार्मों के बीच राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (एनडीएल), स्वयंवर, स्वयं प्रभा, दीक्षा जैसी पहल चला चुके हैं। हम डिजिटल शिक्षा की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और इग्नू ने भी उसी दिशा में एक कदम बढ़ाया है।
लाइव इंटरेक्शन के माध्यम से पाठ्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, मंत्री ने हिंदी में एमए और गांधी और शांति अध्ययन में एमए के बारे में बात की। भाषा के पाठ्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा, सरकार का उद्देश्य हिंदी, बंगाली, मराठी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं सहित भारतीय भाषा को मजबूत करना है। हिंदी कनेक्टिंग लैंग्वेज है, जो देश के विभिन्न हिस्सों को एकजुट करती है।
इग्नू अपने पोर्टल http://www.iop.ignouonline.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है। ऑनलाइन कार्यक्रमों में वीडियो और ऑडियो व्याख्यान, अन्य तरीकों के बीच ट्यूटोरियल शामिल होंगे।

Home / Education News / Career Courses / नई पहल: IGNOU से करें ऑनलाइन डिग्री कोर्स, HRD minister ने किया शुभारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो