scriptIIM अहमदाबाद से कर सकते हैं PGPX, 29 अगस्त से शुरू होगी एडमिशना प्रक्रिया | IIM Ahmedabad invites online applications for PGPX | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

IIM अहमदाबाद से कर सकते हैं PGPX, 29 अगस्त से शुरू होगी एडमिशना प्रक्रिया

इस प्रोग्राम के लिए योग्य आवेदकों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा

Jul 27, 2017 / 04:05 pm

जमील खान

IIM Ahmedabad

IIM Ahmedabad

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद ने अपने एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। संस्थान ने यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए मंगवाए हैं। इस प्रोग्राम के लिए योग्य आवेदकों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह प्रोग्राम एक वर्ष की अवधि का है। इस प्रोग्राम में दो राउंड्स में एडमिशन लिए जाएंगे। पहले राउंड के एडमिशन के लिए फॉर्म 29 अगस्त 2017 तक भरे जा सकते हैं। दूसरे राउंड के एडमिशन 1 सितंबर 2017 से शुरू होंगे।

क्या है योग्यता
आ ईआईएम, अहमदाबाद के पीजीपीएक्स प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक सभी आवेदकों के पास किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर्स डिग्री या समकक्ष क्वालिफिकेशन होनी जरूरी है। इसके साथ ही आवेदकों के पास वैध जीमैट या जीआरई स्कोर होना अनिवार्य है। इस प्रोग्राम के लिए संस्थान की ओर से आयु सीमा भी तय की गई है। योग्य आवेदकों की उम्र 31 मार्च 2018 को न्यूनतम 27 साल होनी चाहिए। संस्थान की ओर से अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है। इन सब योग्यताओं के साथ ही आवेदकों के पास ग्रेजुएशन के बाद न्यूनतम 4 साल का फुल टाइम कार्य अनुभव होना भी जरूरी है।

कैसे होगा चयन
एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आवेदकों को कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले जीमैट स्कोर के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद लीडरशिप प्रोफाइलिंग और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर आवेदकों का अंतिम चयन होगा।

ये हैं जरूरी तारीखें
पहले राउंड के एडमिशन के लिए आवेदक 29 अगस्त 2017 तक फॉर्म भर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की घोषणा 14 सितंबर 2017 को की जाएगी। एसे टॉपिक्स की घोषणा 18 सितंबर 2017 को होगी। एसे जमा कराने की डेडलाइन 30 सितंबर 2017 होगी। अंतिम चयन की घोषणा 11 नवंबर 2017 को होगी।

कैसे करें अप्लाई
आवेदक संस्थान की वेबसाइट www.iimahd.ernet.in/pgpx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदकों को रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करवानी होगी। 29 अगस्त 2017 को रात 11:59 पर या उससे पहले आवेदकों को 5000 रुपए की आवेदन फीस जमा करवानी होगी। वहीं, 1 सितंबर 2017 को सुबह 10 बजे से 2 नवंबर 2017 को रात 11:59 बजे के बीच 7500 रुपए की फीस जमा करवानी होगी।

Home / Education News / Career Courses / IIM अहमदाबाद से कर सकते हैं PGPX, 29 अगस्त से शुरू होगी एडमिशना प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो