scriptकब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई | 16 bigha government land free after District administration action | Patrika News
चंदौली

कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

चंदौलीApr 25, 2018 / 09:57 pm

Sunil Yadav

मुक्त कराई गई साढ़े सोहल बीघा जमीन

मुक्त कराई गई साढ़े सोहल बीघा जमीन

चंदौली. मुगलसराय तहसील क्षेत्र के गांवों में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार हीरालाल के नेतृत्व में बुधवार को लौंदा गांव की साढ़े सोलह बीघा ग्रामसमाज की जमीन पर हुए अवैध कब्जे कब्जामुक्त कराया गया।

प्रशासनिक आदेश के बाद उक्त सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराने के लिए तहसीलदार हीरालाल अधिनस्थों व पुलिस बल के साथ बुधवार को लौंदा गांव पहुंचे, जहां गांव के खलिहान, खेल मैदान, नवीन परती, बंजर, तालाब, नाली, रजवाहा, चकमार्ग आदि की साढ़े सोलह बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। साथ ही ग्रामसमाज की जमीन पर कराए गए अवैध निर्माण को भी जेसीबी से गिरा दिया गया। और ग्रामसमाज की जमीन पर बोई गई फसल को भी ट्रैक्टर से जुतवा दिया गया।

हालांकि इस बीच ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासनिक अमले की सख्ती के आगे उनकी नहीं चल पाई। तहसीलदार हीरालाल ने बताया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। टीम में नायब तहसीलदार नीलम तिवारी, एसओ अतुलनारायन सिंह, कानूनगो त्रिलोकीनाथ, आशुतोष राय, लेखपाल शैलेंद्र सिंह, मनीष मौर्य, अशोक, आदि शामिल रहे।
By- संतोष जायसवाल

Home / Chandauli / कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो