scriptकांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में फॉर्म भरवाते तीन लोग गिरफ्तार, आधार कार्ड नंबर और वोटर आईडी नंबर भी कर रहे थे दर्ज | 3 Man Arrested for Form Filling in Support of Congress Candidate | Patrika News
चंदौली

कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में फॉर्म भरवाते तीन लोग गिरफ्तार, आधार कार्ड नंबर और वोटर आईडी नंबर भी कर रहे थे दर्ज

चंदौली जिले के बबुरी थानान्तर्गत मुगलसराय विधानसभा क्षेत में हुई गिरफ्तारी।
कांग्रेस गठबंधन की जअपा प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा के समर्थन में भरवा रहे थे फॉर्म।

चंदौलीApr 28, 2019 / 11:18 pm

रफतउद्दीन फरीद

Code of Cunduct Violation

आचार संहिता का उल्लंघन

चंदौली . यूपी के चंदौली जिले में कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिये कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बतायी गयी भावी योजनाओं का लालच देकर वर्ग विशेष को प्रेरित करने का वीडियो वायरल होने के बाद तीन लोगों को प्रचार समाग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में तैनात फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने गांव में घेरेबंदी कर गाड़ी सहित तीनों को प्रचार समाग्री के साथ हिरासत में लिया। मजिस्ट्रेट की सूचना पर पहुंची बबुरी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए प्रचार समाग्री सहित पकड़ी गयी गाड़ी को सीज कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर वीडियो में दिखायी देने वाले लोग वहां से फरार हो गए।
रविवार की शाम सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इसमें कुछ युवकों द्वारा गांवों में जाकर लोगों को कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जन अधिकार पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी के प्रचार का फॉर्म भरवाया जा रहा था और साथ ही उन लोगों से आधार कार्ड व वोटर आईडी व मोबाइल नंबर भी मांगे जा रहे थे। वीडियो में जो फॉर्म दिख रहा था उसके नीचे लिखा था ‘क्या आप राहुल गांधी की मुहिम से सहमत हैं’ इसी सहमहति के लिये नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराया जा रहा था।
जानकारी होने पर क्षेत्र में ही गश्त कर रही फ्लाइंट स्क्वायड की टीम पता लगाकर मौके पर पहुंच गयी। गांव को घेर लिया गया और एक काली रंग की गाड़ी में तीन लोग बैठे मिले। गाड़ी चेक करने पर उसमें ऊपर बतायी गयी समाग्री बरामद हुई जो आचार संहिता के प्रतिकूल थी। गाड़ी में 101 पैम्फलेट, रसीदनुमा आधा कटा हुआ पैम्फलेट का हिस्सा, 104 कटिंग भाग जिस पर आधार नंबर, वोटर आईडी और मोबाइल नंबर लिखा था बरामद हुई। पकड़े गए तीनों ने पूछताछ में बताया कि वो प्रचार को निकले हैं। पर वो इसके लिये कोई वैध अनुमति पत्र या दस्तावेज नहीं दिखा सके। तीनों को हिरासत में लेकर जब्त समाग्री के साथ थाने ले जाया गया। मजिस्ट्रेट की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
By Santosh Jaiswal

Home / Chandauli / कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में फॉर्म भरवाते तीन लोग गिरफ्तार, आधार कार्ड नंबर और वोटर आईडी नंबर भी कर रहे थे दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो