scriptसमरसता दिवस के रूप में मनाई गई अम्बेडकर जयंती | Ambedkar Jayanti celebration in chandauli news in Hindi | Patrika News
चंदौली

समरसता दिवस के रूप में मनाई गई अम्बेडकर जयंती

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अंबेडकर के व्यक्तित्व और कार्यों का मूल्यांकन भारतीय जनता पार्टी ने किया।

चंदौलीApr 14, 2018 / 10:58 pm

Akhilesh Tripathi

Ambedkar Jayanti celebration

Ambedkar Jayanti celebration

चंदौली. सैयदराजा विधान सभा के नरौली बस्ती में समरसता के रूप में शनिवार को डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाई गई, जिसमें क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर के किये गए कार्यों का वास्तविक मूल्यांकन किसी ने नही किया उनके नेतृत्व में निर्मित संविधान सर्व समाज के लिए बनाया गया अद्भुत संविधान है।उनके व्यक्तित्व और कार्यों का मूल्यांकन भारतीय जनता पार्टी ने किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके कार्यो का वास्तविक मूल्यांकन किया। इसके बाद सभी लोगों के साथ विधायक ने सहभोज कर आपसी भाईचारा का संदेश दिया और राष्ट्र निर्माण में एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया। साथ ही साथ ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और आगामी 18 अप्रैल को कैम्प लगाकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से कमलाकांत मिश्र, सुजीत निषाद, श्यामलाल, बच्चन राम, राणा सिंह, बृजेश सिंह, शशिकांत द्विवेदी, बाबूलाल बर्मन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। अध्यक्षता कांता राम ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो