चंदौली

महज एक वोट से उपचुनाव जीतीं चम्पा देवी, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना

चंदौली जिले की रामपुर में उपचुनाव के बाद मंगलवार को हुई मतगणना।

चंदौलीAug 28, 2018 / 10:52 pm

रफतउद्दीन फरीद

चम्पा देवी

चंदौली. सकलडीहा विकास खंड के रामपुर उर्फ करनपुर ग्राम सभा में कराए गए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को विकास खंड कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस दौरान करीब तीन घंटे तक चली वोटों की गिनती में चम्पा देवी ने एक वोट अधिक पाकर ग्राम प्रधान पर विजयी घोषित हुई। जिसके बाद चुनाव अधिकारी के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी व प्रत्याशी पक्ष के समर्थक जुटे रहें।
 

इसे भी पढ़ें

कभी मुलायम सिंह यादव के लिये की थी आत्मदाह की कोशिश, अखिलेश यादव ने दी है बड़ी जिम्मेदारी

 

विकास खंड के रामपुर उर्फ करनपुर ग्राम प्रधान श्यामदेई के बीते दिनों पूर्व निधन हो जाने के कारण चुनाव आयोग के निर्देश पर गांव में उपचुनाव कराए जाने की घोषणा हुई थी। इसके बाद 25 अगस्त को चुनाव कराया गया, जिसकी मतगणना मंगलवार को विकास खंड कार्यालय पर हुई। मतगणना के लिए चार टेबल लगाये गए थे। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना करीब ग्यारह बजे सम्पन्न हो गयी। इस दौरान कुल 451 वोटों में चम्पा देवी को 127, रीता देवी 126, श्याम प्यारी देवी 94 व आशा देवी को 93 मत मिले। वहीं 11 मत अवैध पाए गए।
 

इसे भी पढ़ें

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, इंजन पर गिरा ओवरहेड तार, मचा हड़कम्प

 

अंत में चुनाव अधिकारी रविन्द्र प्रताप यादव ने एक वोट अधिक पाने वाली चम्पा देवी को विजयी घोषित किया और उन्हें प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस दौरान मतगणना स्थल पर एआरओ आलोक कुमार पांडेय,सेक्टर मजिस्ट्रेट राजन राम,एसडीएम राम संजीवन मौर्या,बीडीओ गुलाब सोनकर,अंकुर प्रताप सिंह,विजय कुमार यादव,राधेश्याम दूबे व सकलडीहा,बलुआ,धीना,धानापुर के पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
By Santosh jaiswal

इसे भी पढ़ें

छोटे सिक्के न लेने पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, बैंक मैनेजर और कोतवाल पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज

इसे भी पढ़ें

कभी मुलायम सिंह यादव के लिये की थी आत्मदाह की कोशिश, अखिलेश यादव ने दी है बड़ी जिम्मेदारी

Home / Chandauli / महज एक वोट से उपचुनाव जीतीं चम्पा देवी, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.