scriptनक्सलियों की टोह लेने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने खंगाला जंगल | CRPF Soldier combing in chandauli forest | Patrika News
चंदौली

नक्सलियों की टोह लेने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने खंगाला जंगल

ग्रामीणों, राहगीरों व चरवाहों से नक्सलियों के आवागमन के बारे में ली जानकारी

चंदौलीAug 30, 2018 / 12:42 pm

Sunil Yadav

जवानों ने ग्रामीणों ने दिया सुरक्षा का भरोसा

जवानों ने ग्रामीणों ने दिया सुरक्षा का भरोसा

चंदौली. सीआरपीएफ कैंप भैसौड़ा, पीएसी व पुलिस थाना चकरघट्टा के जवानों ने क्षेत्र के गहिला केसार पढौती चिकनी बैरगाढ ईत्यादि गांव व जंगल पहाड़ियों गुफाओं कंदराओं अड़ारों पर पगडंडियों के रास्ते सघन कांबिंग अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों, राहगीरों व चरवाहों से नक्सलियों के आवागमन के बारे में जानकारी हासिल किया।

चकरघट्टा थाना क्षेत्र का काशीपुर गांव जहां पर निवासरत आबादी काफी कम है। यहां सीआरपीएफ 148 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुदीप तिवारी व सहायक कमांडेंट/इंस्पेक्टर अब्दुल माबूद के नेतृत्व में बुधवार को नक्सलियों की टोह लेने के लिए काबिंग की गई। इस दौरान सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों को देखरकर ग्रामीण आश्चर्य चकित थे। उनका कहना था कि इससे पहले इस इलाके में कभी सुरक्षा बल के जवानों को नहीं देखा था। वहीं दूसरीओर जवानों ने ग्रामीणों, राहगीरों, चरवाहों से नक्सलियों के आवागमन के बारे में जानकारी हासिल किया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
By- संतोष जायसवाल

Home / Chandauli / नक्सलियों की टोह लेने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने खंगाला जंगल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो