scriptदीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट सर्किट से फीटर के केबिन में लगी आग | Fire in Deen Dayal Railway Station Fiter cabin by Short Cercuit | Patrika News
चंदौली

दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट सर्किट से फीटर के केबिन में लगी आग

सूचना पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम से प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर बिजली आपूर्ति होती है

चंदौलीJun 07, 2019 / 10:07 am

sarveshwari Mishra

Short Cercuit

Short Cercuit

चन्दौली. दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के फीटर रूम में गुरूवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सभी कर्मचारी शोर मचाते हुए भागने लगे। सूचना पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित फीटर रूम से प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर बिजली आपूर्ति होती है। आग फीटर के केबिन में रात करीब साढ़े नौ बजे लगी। आग लगने से पूरा रूम आग और धुंएं से भर गया।

कर्मचारियों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन फायर इंस्टिग्युसर न होने पर बालू फेंक कर आग बुझाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। समय से आग बुझ गई अन्यथा बड़ा हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस संबंध में स्टेशन निदेशक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग की सूचना मिली थी कर्मियों की तत्परता से आग बुझ गई। कोई नुकसान नहीं हुआ।
BY-Santosh Jaiswal

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो