चंदौली

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, महेंद्र नाथ पांडेय को मिला यह मंत्रालय

मोदी सरकार में यूपी के पूर्वांचल से एक नेता को ही कैबिनेट में जगह दी गई है।

चंदौलीMay 31, 2019 / 03:57 pm

Akhilesh Tripathi

महेंद्र नाथ पांडेय

चंदौली. मोदी सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा शुक्रवार को कर दिया गया। मोदी सरकार में अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री और एस. जयशंकर को विदेश मंत्रालय की जिम्मेवारी दी गई है । मोदी सरकार में यूपी के पूर्वांचल से एक नेता को कैबिनेट में जगह दी गई है। यूपी के चंदौली से सांसद महेंद्र नाथ पांडेय को मोदी सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है । 2014 की मोदी सरकार में उन्हें मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री बनाया गया था, इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है ।
 

यह भी पढ़ेें:

जानिये कौन हैं महेंद्र नाथ पांडेय, जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में किया गया है शामिल

 

2019 में महेंद्र नाथ पांडेय दुबारा चंदौली लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, हालांकि जीत के लिये उन्हें इस बार काफी पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने सपा के सपा प्रत्याशी संजय चौहान को मात्र 13959 मतों से हराया।
 

 

Home / Chandauli / नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, महेंद्र नाथ पांडेय को मिला यह मंत्रालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.